जौनपुर धारा, जौनपुर। शनिवार की शाम उत्तम नगर वेस्ट दिल्ली का निवासी 33वर्षीय चंद मोहन पुत्र भूलन कुछ दिन पूर्व अपने ससुराल सुल्तानपुर आया था। शनिवार की शाम कैफियात एक्सप्रेस 12225 से अपने घर दिल्ली जाने के लिए स्थानीय रेलवे स्टेशन पर खड़ा था। आज़मगढ़ से चलकर दिल्ली जाने वाली ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म पर पहुंची उक्त युवक चलती ट्रेन पर चढ़ने लगा। जिससे वह असन्तुलित होकर ट्रेन के नीचे आगया और उसका दोनों पैर बुरी तरह कट गया। मौके पर पहुंची रेलवे की जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने उपचार हेतू सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाये जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर उपचार हेतू जिला अस्पताल भेज दिया।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
Jaunpur News : ट्रेन से गिरा युवक दोनों पैर कटे, हालत गम्भीर
