जौनपुर धारा, जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांव से गुरुवार को पुलिस ने मारपीट के अलग-अलग मुकदमे से संबंधित पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक बदलापुर गजानंद चौबे ने बताया कि मारपीट के अलग-अलग मुकदमे से संबंधित न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट आदेश के क्रम में पुलिस टीम ने अभियान चला कर विजय बहादुर पुत्र पतिराज निवासी ग्राम शाहपुर, मेवालाल पुत्र खेदु राम निवासी ग्राम मुरादपुर कोटिला, राजेश पाल पुत्र जेठू पाल निवासी ग्राम मुरादपुर कोटिला, संग्राम पाल पुत्र चुनई पाल निवासी ग्राम मुरादपुर कोटिला, पुनवासी पुत्र रग्धु निवासी बलुआ थाना बदलापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
― Advertisement ―
प्रो.देवराज ‘डायरेक्टर रैंकिंग्स’ व काजल डे समन्वयक नामित
विश्वविद्यालय की वैश्विक पहचान को सुदृढ़ करने के लिए पहलजौनपुर धारा, जौनपुर। वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की वैश्विक पहचान और शैक्षणिक उत्कृष्टता को नई...