Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

महिलाओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

आजमगढ़। महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षार्थ और स्वालंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के...

Jaunpur Flash 30s

  • पक्के मकान में लगी आग, हजारों का नुकसान

जौनपुर धारा,खुटहन। स्थानीय थाना क्षेत्र के पनौली गांव में बीती रात विद्युत शार्ट सर्किट से एक पक्के मकान में आग लग गयी। जिससे उसमे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। शोर सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गांव निवासी रामधारी रजक गुरुवार की रात अपने स्वजनों के साथ घर मे सो रहे थे। इसी दौरान कमरों में आग की लपटों के शोर से सभी लोग जग गये। अनहोनी की आशंका देख सभी लोग घर से बाहर निकल शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुन मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने बाल्टी तथा समरसेबल के पानी से किसी तरह आग पर काबू पाया। तब तक घर में रखा प्रâीजर, कूलर, गेहूं, चावल तथा विद्युत वायरिंग में लगे तार, उपकरण तथा अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने हजारों रुपये के सामान के नुकसान का आकलन किया है।

  • आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 14 जनवरी तक रहेगा अवकाश

जौनपुर धारा,जौनपुर। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अवगत कराया है कि वर्तमान समय में जनपद के समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय 14जनवरी 2025तक शीतकालीन अवकाश के कारण बन्द है। अधिकांश आंगनबाड़ी केन्द्र प्राथमिक/उच्च विद्यालयों में संचालित है। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चें प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों से भी छोटे होते है। वर्तमान में पड़ रही ठण्ड एवं शीतलहर के प्रकोप से आंगनबाड़ी केन्द्र पर आने वाले (03 से 06वर्ष के) बच्चों के बचाव हेतु जिलाधिकारी द्वारा समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर (03 से 06वर्ष के) बच्चों का 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाता है।

उक्त घोषित अवकाश की अवधि में सभी आंगनबाड़ी केन्द्र खुले रहेंगे तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपस्थित रहकर टीएचआर प्राप्ति/वितरण, वीएचएसएनडी सत्र के दौरान लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण, गृहभ्रमण, नये लाभार्थियों का पंजीकरण व सत्यापन, समुदाय आधारित गतिविधियों का आयोजन तथा पोषण ट्रैकर पर समस्त बिन्दुओं की फीडिंग आदि विभागीय कार्यों का निष्पादन पूर्ववत् किया जायेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावी होगा।

  • नौ लोगों पर बिजली चोरी मामले में मुकदमा दर्ज

जौनपुर धारा, मुंगराबादशाहपुर। बिजली चोरी के आरोप विधुत विभाग की टीम ने नौ लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। चेकिंग अभियान से ग्रामीण क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल रहा।

मुंगराबादशाहपुर विद्युत विभाग के जे.ई.अभिषेक केसरवानी, सुजानगंज के जेई अवधेश यादव व एसडीओ आलोक उपाध्याय के नेतृत्व में विद्युत विभाग ने क्षेत्र के नारायणपुर, पूरामधु, हरिपुर, सुल्तानपुर, रामपुर भंभरा आदि क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कुल 9लोगों द्वारा चोरी से बिजली का उपयोग करते पाया गया। जिनके विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धारा 135के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। उपरोक्त चेकिंग अभियान से हड़कंप की स्थिति बनी रही। उपखंड अधिकारी आलोक उपाध्याय ने उपभोक्तओं से ईमानदारी से बिजली उपभोग करने और समय अपने बिलों का भुगतान करने की अपील की है। चेकिंग टीम में हूबनाथ, प्रमोद, विनय, रामचंद्र, सलीम, भगत, लेखराज,अनुपम आदि विद्युत कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • प्रो.सौरभ पाल पूर्वांचल विश्वविद्यालय के चीफ वार्डन बने

जौनपुर धारा, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एमसीए विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोद सौरभ पाल को विश्वविद्यालय का चीफ वार्डन बनाया गया है। इस सम्बंध में कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने आदेश दिया कि प्रोफेसर सौरभ पाल को चीफ वार्डन नियुक्त किया है यह अगले आदेश तक विश्व विद्यालय के चीफ वार्डन बने रहेंगे। इस सम्बंध में कुलसचिव महेंद्र कुमार ने विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों विभागाध्यक्षों व अन्य जिम्मेदारों को पत्र जारी करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

Share Now...