Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeउत्तर प्रदेशआजमगढ़Jaunpur Dhara News : मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अन्तर्गत किया गया...

Jaunpur Dhara News : मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अन्तर्गत किया गया जागरूक

जौनपुर धारा, आजमगढ़। मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अन्तर्गत जिलाधिकारी के आदेशानुसार मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी डीसी त्रिपाठी के दिशा निर्देशानुसार न्यू एरा पब्लिक स्कूल सिधारी आजमगढ़ में बाल विवाह और बालश्रम के विरुद्ध आपरेशन मुक्ति अभियान चलाकर जागरुकता कार्यक्रम अयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि बाल विवाह एक कानूनी अपराध है तथा उन्हें अभी अवगत कराया गया कि लड़के की उम्र 21वर्ष और लड़की का उम्र 18वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद ही विवाह करना चाहिए। बाल-विवाह से शारीरिक, मानसिक, आर्थिक रूप से शोषण होता है, तथा नाटक के माध्यम से दहेज के विषय में भी जानकारी दी गई, दहेज लेना और दहेज देना दोनों अभिशाप है, साथ ही साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कन्या सुमंगला योजना जिसमे योजना की बढ़ाई गई। धनराशि 25000 के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। स्पॉन्सरशिप योजना, बालसेवा योजना सामान्य, निराश्रित महिला पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया गया, साथ ही वन स्टॉप सेंटर एवं चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सरकार द्वारा संचालित  हेल्पलाइन नंबर 1098,181,1090,112,102,108,1076 की जानकारी भी प्रदान की गई। बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने, बाल श्रम्ा को रोकने के लिए सभी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित न्यू एरा पब्लिक स्कूल के मैनेजर तुषार तिवारी समस्त अध्यापक और अध्यापिका गण वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रबंधक सरिता पाल, केस वर्कर ममता यादव, जिला बाल संरक्षण इकाई से काउंसलर सर्वजीत यादव महिला थाने से महिला आरक्षी अनीता यादव, होमगार्ड सुमन भारती तथा नुक्कड़ नाटक के टीम कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Share Now...