शुक्रवार से भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. दोनों टीमें कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आमने-सामने होगी. इससे पहले गुरूवार को भारतीय खिलाड़ियों ने नेट सेशन में जमकर पसीना बहाया. रोहित शर्मा समेत अन्य खिलाड़ियों ने तकरीबन 3 घंटे तक सेशन में बिताया. भारतीय खिलाड़ियों का नेट सेशन दोपहर 12 बजे शुरू हुआ. इस दौरान सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल ने नेट्स में बल्लेबाजी की, लेकिन भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ओपनर शुभमन गिल नेट सेशन में देर से पहुंचे.
ऋषभ पंत ने नेट सेशन में शुभमन गिल को की लेग स्पिन गेंदबाजी
स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार के मुताबिक, ऋषभ पंत और शुभमन गिल नेट सेशन में देर से पहुंचे. हालांकि, इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी की. वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली काफी कम वक्त तक नेट सेशन में रूके. ऋषभ पंत और शुभमन गिल सबसे आखिर में पहुंचे, लेकिन इस दौरान मजेदार नजारा देखने को मिला. ऋषभ पंत ने नेट सेशन में शुभमन गिल को लेग स्पिन गेंदबाजी की. साथ ही दोनों को मस्ती के मूड में देखा गया. ऋषभ पंत और शुभमन गिल लगातार बातचीत करते रहे. बताते चलें कि भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों के बड़े अंतर से हराया. अब दोनों टीमें कानपुर में आमने-सामने होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनजर भारत-बांग्लादेश सीरीज बेहद अहम है. हालांकि, भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है, लेकिन इसके बावजूद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया कानपुर टेस्ट जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी.