- निलम्बन अवधि तक दोनो को अलग-अलग जिलों में किया गया संबद्ध
जौनपुर धारा,जौनपुर। बिल सुधार में मामलें पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक ने जौनपुर के उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार श्रीवास्तव व कार्यकारी सहायक जितेंद्र कुमार को अनियमितताओं व दायित्व निर्वहन में लापरवाही बरतने के चलते निलंबित कर एसडीओ को आजमगढ़ व जितेन्द्र को मिर्जापुर में संबद्ध कर दिया है।
बता दें कि जौनपुर में बिल सुधार में गड़बड़ी का खेल बहुत पहलें से ही होता चला आ रहा है। लेकिन बिल में गड़बडी कर खुद की जेब गर्म करने वाले कर्मचारियों पर आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी थी। हांलाकि जांच कराई जाये तो जौनपुर के तमाम कार्यालयों में पूर्व में कार्यरत व सेवानिवृत्त बाबुओं कारनामा भी सामने आ सकता है। हांलाकि पूर्व में भी जौनपुर धारा ने इस तरह के अधिकांश समाचारों को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत वितरण उपखंड चतुर्थ के दोनों अधिकारियों ने विभाग को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। उन्हें अपने अधीनस्थों पर प्रभावी नियंत्रण न रखने और कर्तव्यों में घोर लापरवाही बरतने के लिए प्रथमदृष्टया दोषी पाया गया है।