जौनपुर धारा, जौनपुर। रेलवे स्टेशन रोड (जौनपुर जंक्शन) पर भंडारी पुलिस चौकी के समीप एक पैथालाजी के सामने बुधवार की सुबह सड़क किनारे नाली में लगभग 60वर्षीय व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा दिखा। भंडारी पुलिस चौकी प्रभारी अरविन्द कुमार यादव ने आसपास के लोगों की सहायता से पास में ही स्थित जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र ने बताया आसपास के लोगों से पूछने पर पता चला कि उक्त व्यक्ति कई दिनों से रेलवे स्टेशन के आसपास घूमता-फिरता और मांगकर खाता-पीता था। शव 72घण्टे के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। शिनाख्त न होने की दशा में निर्धारित अवधि के बाद लावारिस के तौर पर पोस्टमार्टम कराकर अंत्येष्टि करा दी जाएगी।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
Jaunpur Dhara News : नाली में अचेत मिले व्यक्ति की मौत, नहीं हुई शिनाख्त
