- विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय ने दिया जांच का आदेश
जौनपुर धारा,बदलापुर। तहसील में कार्यरत तहसीलदार राकेश कुमार पर एक हिन्दू संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री जनता दरबार में बीते सप्ताह पहुँच कर शासन विरोधी कार्य किए जाने समेत विभिन्न आरोप लगाया था। तहसीलदार पर लगे आरोपों को गंभीरता से लेते हुए विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय ने जांच का आदेश दिया है। पूरे प्रकरण की जांच मुख्य सचिव राजस्व करेंगे। अखिल भारतीय हिन्दू गौरव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने मुख्यमंत्री जनता दरबार में पहुंचकर बदलापुर तहसील में प्राइवेट कर्मचारियाें से कार्य करवाने, तहसील मे पौधारोपण के लिए आए पौधों को कूड़ेदान में फेंकने, लेखपालों को तहसील परिसर में आवास आवंटन किए जाने समेत विभिन्न आरोप तहसीलदार पर लगाया था। आरोपों को गंभीरता से लेते हुए विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय ने जांच के आदेश दिया है। पूरे प्रकरण की जांच मुख्य सचिव राजस्व करेंगे।