Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Jaunpur News : कक्षा 8 पास वालों के लिये नौकरी का सुनहरा अवसर

जौनपुर धारा, जौनपुर। शासन की मंशा एवं निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ.प्र.के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय कैम्पस जौनपुर में 26 दिसम्बर...
Homeअपना जौनपुरJaunpur Dhara News : साइबर ठग के जाल में फंस गई पुलिस,...

Jaunpur Dhara News : साइबर ठग के जाल में फंस गई पुलिस, लाखों रूपये गवाएं

  • पुलिस तक को नहीं बख्श रहे हैं, ठग, हर तरफ फैला मकड़जाल

जौनपुर धारा, जौनपुर। जनपद के रामपुर थाना के एक सब इंस्पेक्टर के मोबाइल फोन पर एक फोन क्या आया दरोगा के आंखों के सामने अंधेरा छा गया, देखते ही देखते सब इंस्पेक्टर के बैक खातों से साइबर ठगो ने लाखों रुपए की ठगी कर यह बता दिया कि साइबर ठग पुलिस से भी एक हाथ आगे की सोच रखतें है। बताया जा रहा हैं कि लाखों रुपए की ठगी होने के बाद सब इंस्पेक्टर खुद को ठगा महसूस कर अपने रूपए को वापस कराने के लिए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। ‘ठगों से रुपया मिलता है अथवा नहीं मिलता’ यह तो भविष्य के गर्त में है। लेकिन जिस प्रकार उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमें के दरोगा साहब के साथ ठगी का मामला आया है उसे देखकर आम लोगों अब पहले से ज्यादा सतर्क होना पड़ेगा। मिली जानकारी के अनुसार बीते 29सितम्बर को साइबर ठगों ने सब इंस्पेक्टर के मोबाइल फोन पर कॉल किया। दरोगा साहब ने कहा हैलो हैलो आप कौन बोल रहे हैं, लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया।

फोन कटते ही दरोगा साहब का सिम काम करना बंद कर दिया या यह कहे की पूरा फोन डेड हो गया, दरोगा साहब ने तुरंत फोन को इधर-उधर घुमाया कि कही नेटवर्क तो काम करना नहीं बंद कर दिया है, जब फोन नहीं चालू हुआ तो वह नजदीक के मोबाइल की दुकान पर पहुंचकर जांच कराई तब पता चला कि वह सिम खराब हो गया है। उन्होंने तुरंत दुकानदार से सिम चेंज करवाया लेकिन सिम चालू नहीं हो सका, क्योंकि 29सितंबर को रविवार का दिन था इसलिए दुकानदार ने बताया कि आज कंपनी का काम बंद रहता है और सिम चालू होने में असमर्थता जताई। सोमवार तक यह सिम इसी नम्बर पर काम करना शुरू कर देगा। दरोगा साहब हाथ में मोबाइल लेकर शांत होकर अपने थाने पर लौट आए। उन्हें क्या पता था कि आगे जो होगा उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी और अपनी ईमानदारी से कमाए गए रूपये वह गवांकर बर्बाद हो जाएंगे। थाने के दरोगा साहब का सिम कार्ड सोमवार को जैसे ही चालू हुआ उनके खाते से पैसा निकलने का मैसेज धड़ाधड़ आने लगा, जैसे-जैसे दरोगा साहब ने खाते से पैसे निकलने का मैसेज देखा तो उनके होश उड़ गया, और देखते ही देखते 2,73,582 रूपए उनके चार खातों से निकल गए। चारों खातों में वही मोबाइल नम्बर बैंक में दर्ज था, जिस मोबाइल नंबर पर साइबर ठग का फोन आया था। अब इतनी बड़ी रकम दरोगा साहब पाने के लिए मुकदमा दर्ज करवा कर कानून के जरिए जद्दोजहद कर रहे हैं।

Share Now...