Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई प्रारंभिक परीक्षा

डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर लिया पल-पल का जायजाचप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, 34 केन्द्रों पर हुई परीक्षाजौनपुर धारा,जौनपुर। रविवार को उ.प्र.लोकसेवा आयोग के पीसीएस...
Homeअपना जौनपुरJaunpur Dhara News : पाकिस्तानी दुल्हन से ऑनलाइन किया निकाह

Jaunpur Dhara News : पाकिस्तानी दुल्हन से ऑनलाइन किया निकाह

जौनपुर धारा, जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के मख्दुम शाह अढन वार्ड से भाजपा सभासद तहसीन शाहिद के एकलौते पुत्र मोहम्मद अब्बास हैदर की शादी पाकिस्तान के लाहौर शहर के निवासी सैय्यद अली जैदी की बेटी सैय्यदा अंदलीब जहरा के साथ शादी निर्धारित तारीख पर तय हुई थी। आखिरी वक्त तक वीजा मिलने में दिक्क़त के कारण निकाह की तारीखों में बदलाव न करते हुए उसी तारीख में शुक्रवार को कल्लू के इमामबाड़ा परिसर से दोनो परिवार ने ऑनलाइन निकाह का निर्णय लिया। जहां वीडियो काल के माध्यम से मौलाना महफूजूल हसन खान ने दोनो को निकाह पढ़वाया। वही मोबाइल पर वीडियो काल के जरिये लड़की का निकाह कुबूलनामा स्वीकार किया गया। इस अवसर पर भाजपा एमएलसी बृजेश सिंह प्रिन्सू, नजमूल हसन जैदी, डॉ.कमर अब्बास सहित अन्य गणमान्य लोग भी इस निकाह में शामिल होकर दूल्हे के स्वजनों को बधाई दी।बुधवार को श्रीरामलीला समिति हनुमान घाट 200वर्ष पुराना  ऐतिहासिक पुल की दशमी सम्पन हुआ। समिति प्रबंध ने बताया कि पूर्व में यहां की स्थानीय लीला के लोग मंचन करते थे। यहां का रावण दहन शरद पूर्णिमा की रात्रि जलाया जाता है। जिस परम्परा का निर्वाह मौजुदा अध्यक्ष प्रीतम सेठ, महामन्त्री शिवम जयसवाल, अभिषेक सोनी, कोषाध्यक्ष अनिकेत मोदनवाल, मन्त्री सौरभ सेठ ने पूर्ण निष्ठा व भाव से किया। मंच संचालन अनिल गुप्ता ने किया। श्री रामलीला समिति के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अजय पाण्डे, भाजपा नगर अध्यक्ष विकास शर्मा, समाज सेवी आदर्श सेठ गुडडू रहे। अपने सम्बोधन में अजय पांडे ने कहा कि जिस प्रकार हम सभी रावण रूपी पुतले का दहन करते हैं, उसी प्रकार समस्त हिंदू समाज को समाज की कुरुतियों जैसे रावण का दहन करना होगा। तभी हमारा समाज हमारी संस्कृति सुरक्षित रहेगी। विकास शर्मा ने मंच से अपने विचारों को व्यक्त किया। समिति के अन्य सदस्य मंगल सेठ, ओमप्रकाश सेठ, नरेंद्र सेठ,रोहित साहू, सौरभ सेठ सहित आदि उपस्थित रहें।

Share Now...