जौनपुर धारा, जौनपुर। जिले के मीरगंज पोस्ट ऑफिस पिन कोड 222165 में आधार कार्ड फिंगरप्रिंट संशोधन को लेकर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। जज सिंह अन्ना ने समस्या का निरीक्षण किया। नन्हे-मुन्ने बच्चे चार बजे सुबह से ही पोस्ट ऑफिस के सामने चप्पल रखकर लाइन लगाकर नन्हे मुन्ने सहित महिलाएं बुजुर्ग बैठ जाते हैं इनका कहना है कि केवाईसी होने के कारण राशन कार्ड में फिंगरप्रिंट नहीं लग रहा है। जिससे हमको राशन नहीं मिल रहा है। वही पोस्ट ऑफिस के बड़े बाबू का कहना है कि हम 60 आधार कार्ड संशोधन रोज करेंगे। इससे अधिक जनता अगर आते हैं तो मैं वापस कर दूंगा पोस्ट ऑफिस के बड़े बाबू ने कहा मीरगंज के अलावा बाहरी क्षेत्र के दूर दराज की जनता संशोधन करने के लिए आ रहे हैं जिससे भारी भीड़ हो रही है, और अधिकारियों ने जनता से अनुनय विनय किया कि 4 बजे से लाइन नहीं लगाए अन्यथा बाजार में एक्सीडेंट का खतरा हो जाएगा।
― Advertisement ―
ट्रांसफार्मर जलने के कारण दबंगो ने किया एसएसओ पर किया जानलेवा हमला
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के 33/11केवी शाहबड़ेपुर पावर हाउस पर मंगलवार की रात लगभग 9.30 बजे एसएसओ इरफान खान कादीपुर गांव के कुछ लोगों...
Jaunpur Dhara News : आधार संशोधन के लिये सुबह सुबह से लग रही भारी भीड़

Previous article