Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने विद्यालय में प्रदान किया गया साउंड सिस्टम

अभिभावकों और आचार्यों ने किया मुक्त कंठ से सराहनाशाहगंज। नगर की प्रसिद्ध सामाजिक सांस्कृतिक एवं रचनात्मक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा किए जा...
Homeअपना जौनपुरEven Sunlight is Ineffective : कड़ाके की ठंड से राहत नहीं, दोपहर...

Even Sunlight is Ineffective : कड़ाके की ठंड से राहत नहीं, दोपहर बाद निकली धूप भी बेअसर

  • छह डिग्री सेल्सियस पहुंचा नीचे का पारा

जौनपुर धारा,जौनपुर। कड़ाके की ठण्ड के बीच चल रही तेज रफ्तार पछुआ हवाओं ने गलन के एहसास को बढ़ा दिया है। बुधवार को भी 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द पछुआ हवाएं चलती रहीं। जौनपुर में बुधवार को दोपहर बाद हल्की धूप खिली लेकिन फिर सूरज बादलों के बीच छिप गया। मौसम विभाग की माने तो गलन भरी ठण्ड और घने कोहरे का सिलसिला अगले तीन से चार दिनों तक ऐसे ही जारी रहने वाला है। प्रदेश में फिलहाल तीन से चार दिन ठिठुरन भरी ठण्ड और घने कोहरे का सितम यूं ही जारी रहेगा। कड़ाके की ठंड का मार झेल रहे लोगों को अभी राहत मिलती नहीं दिख रही है। बुधवार को दोपहर बाद निकली धूप बेअसर रही। सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरा दिया। आसमान में हल्के बादल छाए थे। दिनभर ठंडी हवा के कारण ठिठुरन काफी रही। दिन चढ़ने के साथ धूप चटक होती गई। बुधवार को सरकारी-गैर सरकारी कार्यालय अवकाश के कारण बंद रहे। ऐसे में लोग घरों के छत-आंगन में बैठकर धूप का आनंद लेते रहें। हवाओं अन्य दिनों के मुकाबले तेज थी और काफी ठंडी भी। ऐसे में धूप से हटते ही सर्दी का काफी अहसास हो रहा था। शाम को ठंड और अधिक बढ़ गई, घर से बाहर निकले लोग ठिठुर रहे थे। शाम होते ही रेलव स्टेशन, रोडवेज, जिला अस्पताल आदि स्थानों पर रिक्शा एवं ठेला चालकों ने अलाव जलाकर ठंड से राहत महसूस की।

एडीएम ने जारी किया ठण्ड से बचने की एडवाइजरी

जौनपुर धारा, जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने ठण्ड का प्रकोप बढ़ने की सम्भावना को लेकर आमजन को ठण्ड से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गयी है। एडवाइजरी में कहा कि ठण्ड से बचाव हेतु शरीर पर उपयुक्त ऊनी कपड़े पहने, बाहर निकलते समय सिर, चेहरे, हाथ एवं पैर को गर्म कपड़े से ढ़के, शरीर को गर्म रखने हेतु गर्म पेय पदार्थों एवं पौष्टिक आहार का सेवन करें, हीटर, ब्लोवर, कोयले की अंगीठी आदि चलाते वक्त थोड़ी खिड़की खोलकर रखें और सोने से पहले सभी हीटर, ब्लोवर, कोयले की अंगीठी इत्यादि को बन्द कर दें। ठण्ड में घर के अन्दर सुरक्षित रहे जब तक बहुत आवश्यक न हो तब तक घर से बाहर न निकले, स्नान एवं पीने हेतु गुनगुना पानी का ही प्रयोग करें। शरीर के अंगो के सुन्न पड़ने हाथ-पैर कान एवं नाक पर सफेद या पीले रंग के दाग इत्यादि पड़ने पर तुरंत डाक्टर से सम्पर्क करें। पशुओं को गर्म स्थान में रखे, उन्हें ठंड लगने पर पशु चिकित्सक की सलाह लें। किसी भी सहायता हेतु एम्बुलेंस 108, पुलिस 112, राहत आयुक्त कार्यालय 1070 पर सम्पर्क करें।

Share Now...