Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
HomeमनोरंजनDrashti Dhami Blessed With Baby Girl : टीवी की 'मधुबाला' के घर...

Drashti Dhami Blessed With Baby Girl : टीवी की ‘मधुबाला’ के घर गूंजी किलकारी

टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी शादी के 9 साल मां बनी हैं। उन्होंने 22 अक्टूबर को बेटी को जन्म दिया है और सोशल मीडिया पर खुशखबरी शेयर की है। टीवी इंडस्ट्री से एक और खुशखबरी सामने आई है। दरअसल युविका चौधरी के बाद अब पॉपुलर एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने बेटी को जन्म दिया है। एक्ट्रेस ने अपने तमाम चाहने वाले फैंस के साथ खुशखबरी शेयर करते हुए सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि वह बेटी की मां बन गई हैं। दृष्टि धामी और उनके पति नीरज खेमका बेटी के माता-पिता बनने पर काफी खुश हैं। टीवी की ‘मधुबाला’ की सोशल मीडिया पोस्ट पर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। बताते चलें कि दृष्टि धामी और नीरज खेमका ने साल 2015 शादी की थी। इस तरह से ये कपल शादी के 9 साल बाद पेरेंट्स बना है। दृष्टि धामी ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, ’22 अक्टूबर को सीधे स्वर्ग से हमारे दिल में एक नन्ही सी जान आ गई है। ये एक नई शुरुआत है।’एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में अपने नाम के अलावा हसबैंड और पेरेंट्स का नाम लिखा है। दृष्टि धामी की इस पोस्ट पर फैंस के अलावा रुबीना दिलैक, मौनी रॉय, करण सिंह ग्रोवर, सुमोना चक्रवर्ती सहित तमाम सेलिब्रिटीज ने उन्हें बधाई दी है। बताते चलें कि 39 साल की दृष्टि धामी ने एक इंटरव्यू के दौरान शादी के 9 साल बाद बेबी प्लानिंग को लेकर कहा था कि उन्हें मां बनने को लेकर कई जल्दी नहीं है और उन पर फैमिली का भी प्रेशर नहीं है। जब वो और उनके पति नीरज खेमका तैयार होंगे तो वह बच्चे की प्लानिंग कर लेंगे।

Share Now...