Diwali Happiness Turned into Mourning : Reel बनाने रेलवे ट्रैक पर पहुंचे दो दोस्त, ट्रेन की चपेट में आने से मौत

0
53

इटावा के थाना इकदिल क्षेत्र के ग्राम हिरणपुर में दिवाली की खुशियां मातम में बदल गईं, जब रेलवे ट्रैक पर रील बनाने की कोशिश दो दोस्तों के लिए जानलेवा साबित हुई. गांव के अनुज कुमार (21 वर्ष) और रंजीत (19 वर्ष), जो अहमदाबाद में रंग-रोगन का काम करते थे, दिवाली मनाने के लिए घर आए हुए थे. रातभर धूमधाम से त्योहार मनाने के बाद शुक्रवार सुबह दोनों दोस्त रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के लिए निकल गए.

दोनों मोबाइल पर वीडियो बना ही रहे थे कि अचानक हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन तेज रफ्तार से आई और दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसा इतना भयानक था कि दोनों के शरीर के चीथड़े उड़ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और शवों के टुकड़ों को एकत्र किया. इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया. दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया. अनुज के पिता दशरत ने बताया कि उनका बेटा अहमदाबाद से दिवाली मनाने घर आया था और सुबह शौच के लिए कहकर निकला था. कुछ देर बाद उन्हें यह दुखद खबर मिली. रंजीत के पिता भूरे सिंह ने कहा कि वे खेत पर काम कर रहे थे और बेटे के बारे में पता करने के बाद उन्हें यह हादसे की जानकारी मिली. दोनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस अधीक्षक अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया कि थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर यह घटना हुई. रेलकर्मियों ने बताया कि सुबह चंपारण हमसफर ट्रेन के गुजरने के समय दोनों युवक रील बना रहे थे और ट्रेन की चपेट में आ गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here