जौनपुर में पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. धनंजय सिंह इस समय जेल में बंद हैं. आज ही उनकी पत्नी श्रीकला सिंह रेड्डी को BSP ने जौनपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
सिकरारा थाना क्षेत्र के रीठी गांव में आपसी विवाद को लेकर गोली मारकर पूर्व सांसद धनंजय सिंह के समर्थक की हत्या किए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूत्रों से जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद धनंजय सिंह के समर्थक अनीश खान का गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि विपक्षी ने लक्ष्य कर गोली दाग दी। गोली लगने से घायल अनीश को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने देखते हुए उसे मृत्यु घोषित कर दिया। वारदात की सूचना पर एसपी ने मौका मुआयना किया। वारदात से परिजन में कोहराम है वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और हत्यारों की तलाश में संभावित स्थानो पर दबिश दे रही है।
source