Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरDeath by snakebite : सर्पदंश से किशोरी की हुई मौत,परिवार में मचा...

Death by snakebite : सर्पदंश से किशोरी की हुई मौत,परिवार में मचा कोहराम

जौनपुर धारा, केराकत। क्षेत्र के कुसैला गांव निवासनीय श्रेया कुमारी पुत्री जितेंद्र कुमार 10वर्ष गांव के ही स्थित प्राथमिक विद्यालय की पांचवीं की छात्रा थी रोज की भांति सोमवार को पढ़ाई के दौरान पानी पीने विद्यालय परिसर में लगे नलकूप पर जैसे ही गई कि पहले ही बैठे सर्प ने पैर में काट लिया। सर्प के काटते ही छात्रा जोर जोर से चिल्लाने लगी छात्रा के चीखने चिल्लाने की आवाज सुन शिक्षक समेत बच्चे इकठ्ठा हो गए तत्पश्चात सर्प काटने की सूचना परिवार को दी गई। सूचना पाकर आनन-फानन में परिजन विद्यालय पहुंच छात्रा को जौनपुर ले जा रहे थे िक रस्ते में ही छात्रा ने दम तोड़ दिया। वही मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया मंगलवार की सुबह घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। साथ ही मौके पर राजस्व टीम से हल्का लेखपाल त्रिभुवन यादव मौजूद रहे। मिली जानकारी के अनुसार मृतक दो बहनों में सबसे बड़ी थी। इस घटना के बाद माता नीलम देवी का रो रो कर बुरा हाल है।

Share Now...