उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने सरकार एक देश-एक DNA प्रोग्राम पर सवाल खड़े किए हैं. इस पर टिप्पणी करते हुए आलम ने कहा कि भाजपा का तो खुद का डीएनए ही अंग्रेजों से मिलता है. संघ विदेशी विचारधारा का संगठन है. संघ-भाजपा का DNA अंग्रेजों से मिलता है. उन्होंने कहा कि प्राचीन भारत में कोई भी हाफ पैंट, बेल्ट और काली टोपी नहीं पहनता था लेकिन उस वक्त भी संघ का ड्रेस विदेशी था.
जानकारी के मुताबिक ‘आपकी पार्टी-आपके गांव’ अभियान के तहत शामली जिले के पांच गांवों जहानपुरा, आर्येपुरी, पंजीत, दुंडुखेड़ा, पावटी देहात में बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि मुसलमान लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुका है. उन्होंने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही देश का संविधान बचा सकती है. इसके अलावा शाहनवाज आलम ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, सपा पूरी तरह भाजपा की B टीम बन चुकी है. इसीलिए सपा भाजपा की नीतियों का सदन में विरोध नहीं करती है. CAA-NRC विरोधी आंदोलनों में शहीद कर दिए गए लोगों के घर भी प्रियंका गांधी गईं. अखिलेश यादव अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के बिलरियागंज तक नहीं गए. वहां भी प्रियंका गांधी ही गईं.भाजपा के ‘एक देश-एक डीएनए’ कार्यक्रम पर उन्होंने कहा कि संघ और हिंदू महासभा के लोगों का डीएनए अंग्रेजों से मिलता है. इसीलिए ये लोग अंग्रेजों की मुखबिरी करते थे और बदले में अंग्रेज सावरकर को प्रति महीने 60 रुपये वजीफा देते थे. शाहनवाज आलम ने कहा कि प्राचीन भारतीय संस्कृति में कोई भी हाफ पैंट, बेल्ट और काली टोपी नहीं पहनता था. संघ का ड्रेस भी जर्मनी के हिटलर की नाजी पार्टी से आयातित है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुसलमानों के बीच पैठ जमाने के लिए बीजेपी ने स्नेह मिलन सम्मेलन के जरिए मुसलमानों को ‘एक देश एक डीएनए’ का वास्ता देकर पार्टी से जोड़ने की रणनीति बनाई है. इसकी शुरुआत बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ईद के बाद पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से करेगी. इन सम्मेलनों के जरिए मुस्लिमों के दिल में जगह बनाने की कोशिश है क्योंकि वेस्टर्न यूपी में मुस्लिम जाट, मुस्लिम गुर्जर, मुस्लिम राजपूत, मुस्लिम त्यागी जैसी बिरादरियां हैं, यही जातियां हिंदू समाज के बीच पाई जाती हैं और उनके बीच आपसी रिश्ते बहुत अच्छे हैं. कभी इन हिंदू और मुस्लिम जातियों के पूर्वज एक थे. ऐसे में माना जाता है कि अनुवांशिक तौर पर उनका डीएनए भी एक होगा.