Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeउत्तर प्रदेशBJP के पूर्व विधायक खब्बू तिवारी मर्डर केस में बाइज्जत बरी

BJP के पूर्व विधायक खब्बू तिवारी मर्डर केस में बाइज्जत बरी

सोनभद्र. सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र स्थित हिंडालको एल्युमिनियम कम्पनी मे ठेकेदारी को लेकर पूर्व विधायक खब्बू तिवारी उर्फ इन्द्र प्रताप तिवारी व उनके दो अन्य साथियों को हत्या के आरोप में बुधवार को एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोष मुक्त कर दिया. खब्बू तिवारी अयोध्या से पुलिस सुरक्षा में बज्र वाहन से जिला कोर्ट में पहुंचे थे. भारी सुरक्षा के बीच पूर्व विधायक खब्बू तिवारी को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. इस मामले में दो अन्य आरोपी पहले ही बरी हो चुके थे. खब्बू तिवारी के बरी होने पर पुलिस की विवेचना पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

बता दें कि पिपरी थाना क्षेत्र में  03 जून 1997 में व्यापारी पवन शर्मा की हत्या तुर्रा इलाके के एक पेट्रोल पंप के पास हुई थी. इस मामले में बाहुबली पूर्व विधायक खब्बू तिवारी व उनके दो अन्य साथी पर हत्या का मामला दर्ज़ किया गया था. ट्रायल पूरी होने के बाद पूर्व विधायक को ज़िला न्यायालय में पेश किया गया. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पूर्व विधायक खब्बू तिवारी को बरी कर दिया. दो आरोपी पहले ही दोष मुक्त हो चुके थे. बाहुबली खब्बू तिवारी अयोध्या के गोसाईगंज से बीजेपी के विधायक रह चुके है. मामले में बचाव पक्ष के अधिवक्ता धर्मेंद्र दुबे व विकास शुक्ला ने पैरवी किया. खब्बू तिवारी के पेशी की किसी को भनक तक नहीं लगी और तो और वहा मौजूद अधिवक्ताओं तक को इसकी जानकारी नहीं थी. दोष मुक्त होने के बाद पुलीस पूर्व विधायक को वापस अयोध्या लेकर चली गई.

Share Now...