बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। यह मूवी 2 दिन बाद यानी 24 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इस मूवी के जरिए वीर पहाड़िया भी बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। अब हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार ने ‘भूल भुलैया-2’ से हटाए जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्टर ने कहा कि उन्होंने यह फिल्म नहीं छोड़ी थी बल्कि उन्हें निकाल दिया गया था। एक्टर अक्षय कुमार से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने ‘भूल भुलैया 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ देखी है तो उन्होंने कहा कि ‘बेटा मुझे निकाल दिया गया था।’ एक्टर अक्षय कुमार को अजय देवगन की डेब्यू फिल्म ‘फूल और कांटे’ से भी निकाल दिया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो शूटिंग से एक दिन पहले उन्हें रोल के लिए मना कर दिया गया था। इसके अलावा एक्टर अक्षय कुमार को उनकी सुपरहिट फिल्म ‘वेलकम’ के दूसरे और तीसरे पार्ट से भी निकाल दिया गया था। वहीं अब एक्टर ‘वेलकम टू द जंगल’ फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर उतरने वाले हैं। एक्टर अक्षय कुमार फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में एक एयरफोर्स अफसर की भूमिका निभाएंगे। इस मूवी में उनके अपोजिट एक्ट्रेस निमरत कौर दिखेंगी। इसके अलावा अक्षय कुमार ने हेरा फेरी के सीक्वल पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्टर ने कहा,’मैं भी हेरा फेरी 3 का इंतजार कर रहा हूं। अगर सब कुछ ठीक रहता है तो यह मूवी इसी साल फर्श पर उतरेगी।
― Advertisement ―