Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

नाले में बह रही महिला को बचाने गए व्यक्ति की मौत

दो लोग नाले में बहे, तलाश जारीजौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव स्थित हीरो एजेंसी के सामने एक विद्युत पोल में करंट...
HomeमनोरंजनBhool-Bhulaiya-3 के रूह बाबा ने छुड़ाए singham again के छक्के

Bhool-Bhulaiya-3 के रूह बाबा ने छुड़ाए singham again के छक्के

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ से बॉक्स ऑफिस पर बवाल खड़ा कर दिया है, वे चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट बटोर रहें हैं। इसके साथ ही अजय देगवन की फिल्म सिंघम अगेन को भी भूल भुलैया ने चौथे दिन पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने पहले वीकेंड में 100करोड़ से ज्यादा कमाकर दिखा दिया है। अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 35.5करोड़, दूसरे दिन 37करोड़ और तीसरे दिन 33.5करोड़ की कमाई की। सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, फिल्म ने चौथे दिन रात तक 14.47करोड़ रुपये कमा लिए थे जिसे टोटल किया जाय तो कुल कमाई 120.47 करोड़ रुपये हो चुकी है, हांलाकि आंकड़े फाइनल नहीं हैं। इनमें फेरबदल हो सकता है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ साथ विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव के अलावा की शानदार कलाकार नजर आए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म इस सप्ताह क्या कमाल करके दिखाती है। अनीस बज्मी की इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। भूल भुलैया प्रâेचाइजी को ये फिल्म एक अलग लेवल पर लेकर जाने वाली है। ‘भूल भुलैया 3’ ने दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक दी है। शानदार कलेक्शन के साथ ये फिल्म कार्तिक आर्यन के करियर की हाइएस्ट ओपनर बन गई है।

Share Now...