जौनपुर धारा, बदलापुर। कोतवाली क्षेत्र के सरोखनपुर में स्थित सल्तनत बहादुर इण्टर कालेज के मैदान में सात और आठ दिसंबर को बदलापुर महोत्सव का आयोजन होना है। महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने के लिए बुधवार की शाम बुधवार की शाम बदलापुर विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने अधिकारियों के साथ कालेज परिसर में बैठक कर तैयारी पर चर्चा की। विधायक ने कार्यक्रम स्थल का डीएम एसपी के साथ निरीक्षण किया। डीएम डॉ.दिनेश चंद्र ने विभागीय अधिकारियों को उनके दायित्वों का बोध कराया। उन्होंने कहा कि महोत्सव में कहीं भी विभागीय शिथिलता एवं लापरवाही नहीं होनी चाहिए। किसी तरह की खामी मिली तो सम्बंधित विभाग जिम्मेदार होगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी से सामूहिक विवाह के लिए अब तक हुए रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने रूट डायवर्जन, सुरक्षा, पानी, शौचालय, पार्किंग आदि के बारे में समीक्षा की। कहा कि सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित प्रदर्शनी लगाने के साथ ही सरकार की जनता से जुड़ी लाभप्रद योजनाओं के बारे में प्रचार-प्रसार की होर्डिंग बैनर आदि की व्यवस्था करें। इस मौके पर एसपी डॉ.अजय पाल शर्मा मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा, अधिशासी अधिकारी बदलापुर अरविन्द सिंह, खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद द्विवेदी, तहसीलदार राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
― Advertisement ―
विभागीय लड़ाई में खुल गई पोल
जौनपुर धारा, जौनपुर। सोमवार को आजमगढ़ मार्ग स्थित विद्युत निगम कार्यालय में हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। निगम...