हर साल की तरह इस साल भी क्रिसमस के मौके पर धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में फंक्शन हुआ। 19 दिसम्बर को लगभग सारे स्टूडेंट्स और उनके माता पिता इस मौके पर नजर आए थे।
इस दौरान ना सिर्फ आम आदमी बल्कि सितारों के बच्चे और खुद सितारे भी इस इवेंट का हिस्सा बने। इस वक्त एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आराध्या और तैमूर समेत कई बच्चे नजर आ रहे हैं।हालांकि वीडियो इस लिए शानदार बन गया क्योंकि जैसे ही बच्चों का ये प्ले खत्म होने वाला था तभी नीत अंबानी स्टेज पर चढ़ जाती हैं और झूमने लगती हैं। इस मौके अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन भी नजर आए थे। ऐश्वर्या राय को वहां बैठकर वीडियो शूट करते हुए देखा जा सकता है। जब नीता अंबानी स्टेज पर जाती हैं तो ऐश्वर्या यहां से वीडियो बनाना शुरु कर देतीं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन काफी समय के बाद एक साथ दिख रहे हैं।