Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Jaunpur News : कक्षा 8 पास वालों के लिये नौकरी का सुनहरा अवसर

जौनपुर धारा, जौनपुर। शासन की मंशा एवं निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ.प्र.के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय कैम्पस जौनपुर में 26 दिसम्बर...
Homeअपना जौनपुरAccident in Jaunpur driver's death : ट्रैक्टर की चपेट में आने से...

Accident in Jaunpur driver’s death : ट्रैक्टर की चपेट में आने से चालक की मौत, मचा कोहराम

  • पिता की मौत के बाद परिवार था एक ही सहारा
  • सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव की घटना
  • मौत की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया

जौनपुर धारा, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जमीन पकड़ी गांव के पास सोमवार की रात 11:30बजे 7फुट गहरे खाई में ट्रैक्टर से पलटने से नीचे दबकर चालक की मौत हो गई, उनके पिता का पहले निधन हो चुका है। जिससे सूरज घर का एक ही सहारा था। अपने पूरे परिवार का ट्रैक्टर चलाकर भरण-पोषण करता था। उसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा,साथ ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

दिल दहलाने वाली दुर्घटना में 26 वर्षीय युवा की दर्दनाक मौत हो गई। अपने पिता के निधन के बाद परिवार की जिम्मेदारी उठा रहा था रात में  ट्रैक्टर के नीचे दबकर अपनी जान गंवा बैठा। ट्रैक्टर लोन पर लेकर वह अपना व अपने परिवार का भरन-पोषण करता था। जानकारी के अनुसार सूरज अपने बगल के गांव के भट्टे से मिट्टी ढोने का काम कर रहे थे। अवैध खनन का कारोबार जमीन पकड़ी गांव के आसपास कुछ दिनों से तेजी से चल रहा है। सूरज भी इसी में अपनी आजीविका ढूंढ रहा था। सोमवार की रात, जब सूरज मिट्टी खाली कर अपने ट्रैक्टर से वापस लौट रहा था, तभी अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक खदान में पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दब गए, और मौके पर मौत हो गई। रात के लगभग 3 बजे तक जब सूरज घर नहीं लौटा, तो परिवार वालों को चिंता हुई। परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और साथ में काम करने वाले साथियों से भी पूछताछ की, पर कहीं कोई सुराग नहीं मिला। तभी सुबह करीब 5 बजे एक अनजान शख्स से खबर मिली कि जमीन पकड़ी गांव के पास एक ट्रैक्टर खदान में पलटा हुआ है। जब परिवार वाले मौके पर पहुंचे, तो दिल दहला देने वाला मामला सामने था। सूरज ट्रैक्टर के नीचे बुरी तरह फंसे हुए थे। परिजनों ने तुरंत क्रेन मंगवाकर सूरज को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूरज (22)की पहचान खलसंहा गांव के लक्ष्मण यादव के पुत्र के रूप में हुई। जानकारी के बाद ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। हाल ही में पिता को खोने के बाद सूरज परिवार की उम्मीद बना थे, दो भाइयों में छोटा सूरज परिवार का सहारा बनने के लिए उसने लोन पर ट्रैक्टर लिया था। मगर नियति को कुछ और ही मंजूर था, और वही ट्रैक्टर उसके लिए काल बन गया। इस हृदय विदारक हादसे ने सूरज के परिवार को बुरी तरह तोड़ दिया है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है, और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। इस हादसे ने एक बार फिर अवैध खनन के खतरनाक और जानलेवा पहलुओं की ओर ध्यान खींचा है, जहां बेकसूर युवा अपनी जान गंवा रहे हैं।

Share Now...