एनसीपी चीफ शरद पवार के पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफे के एलान ने राज्य की सियासत में हंगामा मचा दिया है. ऐसे में कयास शुरू हो गए हैं कि शरद पवार अपना फैसला नहीं बदलते हैं तो NCP का अगला बॉस कौन होगा. इस बीच शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने चाचा के इस्तीफे पर रिएक्शन दिया है.
अजित पवार ने शरद पवार की इस बड़ी घोषणा पर कहा कि कमिटी जो भी फैसला लेगी, वो मान्य होगा. वहीं शरद पवार के इस्तीफे के एलान पर संजय राउत ने कहा, एक समय था जब गंभीर आरोपों पर शिवसेना चीफ बालासाहेब ठाकरे ने शिवसेना प्रमुख के पद से इस्तीफा दिया था. बालासाहेब ने जनता की मांग पर अपना इस्तीफा वापस ले लिया था. देश की राजनीति और सामाजिक मुद्दों की शरद पवार मुखर आवाज बने. शरद पवार ने अपनी पुस्तक के प्रकाशन के दौरान इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा, मैंने आज राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से रिटायरमेंट का फैसला किया है. मैं अब पद पर नहीं रहूंगा, साथ काम करूंगा. भावुक कार्यकर्ताओं से शरद पवार ने कहा, मैं सिर्फ अपने पद से हट रहा हूं, पार्टी से नहीं.