Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeदेशशिंदे गुट के विधायकों की नाराजगी की अटकलों के बीच संजय राउत...

शिंदे गुट के विधायकों की नाराजगी की अटकलों के बीच संजय राउत का बड़ा दावा

अजित पवार के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में हुई बगावत के बाद से बयानबाजी तेज हो गई है. कई बयान ऐसे आए हैं जिससे माना जा रहा है कि अजित पवार की सरकार में एंट्री होने से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के नेता नाराज हैं. 

इसी बीच पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दावा किया कि शिंदे गुट के 17 से 18 विधायक हमारे संपर्क में हैं. उन्होंने मुंबई में कहा, ”अजित पवार के बीजेपी और एकनाथ शिंदे के साथ मिलने के बाद से शिंदे गुट के 17 से 18 विधायक ने हमसे बात की है. राउत ने कहा कि अजित पवार और एनसीपी के आठ अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपद ली, जबकि शिंदे समूह के किसी विधायक ने शपथ नहीं ली. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र को जल्द ही एक नया मुख्यमंत्री मिलेगा.  शिंदे गुट के नेता और उद्योग मंत्री उदय सामंत ने मुख्यमंत्री शिंदे के पद छोड़ने की अटकलों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ है (उसके लिए) पहल मुख्यमंत्री शिंदे ने ही की थी. सामंत ने कहा कि हालात अब बदल चुके हैं. शिंदे गुट के कुछ विधायकों ने कहा कि मुख्यमंत्री उनकी चिंताओं को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में घबराने की कोई जरूरत नहीं है. वहीं उद्धव गुट के नेता और सांसद विनायक राउत ने कहा कि एनसीपी के नेता अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद शिंदे गुट के विधायकों ने बगावत शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि शिंदे की शिवसेना के कुछ विधायक संदेश भेज रहे हैं कि वे ‘मातोश्री’ से माफी मांगना चाहते हैं. मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित मातोश्री शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे का आवास है. विनायक राउत ने कहा कि शिंदे के कई विधायकों ने कहा है कि अगर ‘मातोश्री’ उनसे संपर्क करता है तो वे सकारात्मक रूप से जवाब देंगे. उन्होंने किसी का नाम लिए बिना दावा किया कि जो मंत्री बनना चाहते थे लेकिन नहीं बन सके. जिन्हें अगले मंत्रिमंडल विस्तार में अपनी कुर्सी जाने का खतरा है वे हमारे संपर्क में हैं. इस पर पलटवार करते हुए उदय सामंत ने कहा कि वास्तव में उद्धव ठाकरे गुट के 13 में से छह विधायक उनके संपर्क में हैं. तीन-चार विधायकों ने कल ही यानी बुधवार (5 जुलाई) को मुझसे बात की. 

Share Now...