- भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच रविवार को खेला जाएगा
- तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच रविवार (20 नवंबर) को माउंट मॉन्गानुई के बे ओवल मैदान पर खेला जाएगा. सीराज का पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. वेलिंगटन में खेले जाने वाले मुकाबले में भारी बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो सका. अब सबकी नजरें सीरीज के दूसरे मैच पर टिक गई हैं. क्रिकेट फैंस के जेहन में यह सवाल बार बार आ रहा है कि क्या दूसरा मैच भी बारिश से प्रभावित होगा?
64 प्रतिशत बारिश की आशंका
बेशक, दूसरे टी20 मैच का वेन्यू अलग हो, बावजूद इसके मौसम की बात करें तो, यहां भी बारिश पीछा नहीं छोड़ने वाली है. स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टी20 मैच में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मैच की शुरुआत में 6 प्रतिशत बारिश का अनुमान है लेकिन पहली पारी के बाद बारिश का अनुमान 64 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा. न्यूजीलैंड मौसम विभाग के अनुसार मैच वाले दिन तापमान 15 से 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. माउंट मॉन्गानुई की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के मुफीद रही है. इस ग्राउंड की छोटी बाउंड्रीज है जो बल्लेबाजों के लिए तेजी से रन बनाने में अहम भूमिका निभाती हैं. इस विकेट पर औसत स्कोर 165 रन रहा है. 12 मुकाबलों में 6 बार 180 प्लस स्कोर बना है. इस दौरे पर नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. ऐसे में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों के पास शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने का मौका है. ओपनर शुभमन गिल, पेसर उमरान मलिक, ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर जैसे युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं काध्यान अपनी ओर खिंच सकते हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवॉन कॉनवे (टी20 विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर.



