Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

24 घंटे बाद मिला युवक व युवती का शव

जौनपुर। सोमवार की शाम नाले नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर नाले में बहे युवक-युवती की तलाश में जिला प्रशासन, नगर पालिका,...
Homeअपना जौनपुर9 केन्द्रों पर आज होगी नीट की परीक्षा

9 केन्द्रों पर आज होगी नीट की परीक्षा

जौनपुर धारा, जौनपुर। रविवार को नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा आयोजित नीट की परीक्षा होगी जिसके लिए जनपद में 9 परीक्षा केन्द्र माँ दुर्गा जी विद्यालय सिद्दीकपुर, उमानाथ सिंह सीनियर सेकेण्डरी स्कूल शंकरगंज महरूपुर, लाल बहादुर सिंह कान्वेट सी.से. स्कूल अरसिया बाजार शाहगंज, शिवव्रत सिंह चिल्ड्रेन एकेडमी अरगूपुर कला शाहगंज, सनबीन स्कूल कुल्हनामऊ, सन्त गुरूपद संभव राम एकेडमी नईगंज, माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज, एबीएस इंटरनेशनल स्कूल महराजगंज, डा. रिजवी लर्नर्स स्कूल स्टेशन रोड में बनाये गये है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर 5560 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर 11 बजे तक पहुँच जायें, जिससे उनका बायोमैट्रिक प्रमाणन समय से पूर्ण हो सके। परीक्षार्थियों को अपने प्रवेश पत्र के साथ 2 पासपोर्ट साइज फोटो एवं एक आईडी (आधार ओरिजनल) पानी की बोतल (पारदर्शी) लाना अनिवार्य है। अन्य किसी भी प्रकार का उपकरण जैसे मोबाइल, वाच, एटीएम, ब्लूटूथ, पर्स, बैग इत्यादि लेकर आना पूर्णत: वर्जित है। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को पेन उपलब्ध कराया जायेगा। किसी भी परिस्थिति में दोपहर 1:30 बजे के बाद परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। उपरोक्त आशय की सूचना जिला समन्यवक डा. रूचि शर्मा ने दी एवं यह भी कहा कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्यवेक्षक, केन्द्र अधीक्षक, जिला प्रशासन की व्यवस्था की गयी है।

Share Now...