Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeखेल5 टीमें, 18 दिन... 24 मैच.. इस विदेशी T20 लीग में लगेगा...

5 टीमें, 18 दिन… 24 मैच.. इस विदेशी T20 लीग में लगेगा सितारों का जमावड़ा, इंडिया में ऐसे देखें लाइव

  • लंका प्रीमियर लीग के तीसरे एडिशन का आयोजन मंगलवार से हो रहा है
  • LPL 2022 का फाइनल मुकाबला 23 दिसंबर को प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा
  • लंका प्रीमियर लीग का पहला मैच जाफना किंग्स और गॉल ग्लेडिएटर्स के बीच होगा

लंका प्रीमियर लीग (LPL) के तीसरे एडिशन का आयोजन मंगलवार से हो रहा है. इस टी20 टूर्नामेंट में दुनिया भर के क्रिकेट खिलाड़ी अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. 17 दिन में कुल 24 मुकाबले खेले जाएंगे. इस लीग में जाफना किंग्स, गॉल ग्लेडिएटर्स, कोलंबो स्टार्स, कैंडी फाल्कंस और दांबुला जॉयंट्स सहित कुल 5 टीमें चैंपियन बनने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती हुई नजर आएंगी. राउंड रॉबिन स्टेज में कुल 20 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर और क्वालीफायर सहित फाइनल को खेला जाएगा. थिसारा परेरा की कप्तानी वाली जाफना किंग्स और कुसल मेंडिस की अगुआई वाली गॉल ग्लेडिएटर्स की टीम के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा. टूर्नामेंट के मुकाबले श्रीलंका के तीन वेन्यू पर खेले जाएंगे. हंबनतोता का महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम, पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और कोलंबेा के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबले खेले जाएंगे.

  • लंका प्रीमियर लीग (2022) के मुकाबलों का भारत में टीवी पर किस चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होगा?

    लंका प्रीमियर लीग के मुकाबलों को आप भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर देख सकते हैं.

  • लंका प्रीमियर लीग के मुकाबलों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग (Lanka Premier League Streaming) कहां देखें?

    लंका प्रीमियर लीग के मुकाबलों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव एप्प पर देख सकते हैं.

  • लंका प्रीमियर लीग के पहले दिन कितने मैच खेले जाएंगे?

    लंका प्रीमियर लीग के पहले दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे.

  • लंका प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला कब और कितने बजे से खेला जाएगा?

    लंका प्रीमियर लीग का पहला मैच मंगलवार (6 दिसंबर) को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा.

  • लंका प्रीमियर लीग का दूसरा मैच कितने बजे से खेला जाएगा?

    कोलंबो स्टार्स और कैंडी फाल्कंस के बीच दूसरा मैच मंगलवार को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

Share Now...