ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है. यहां सरकार की ओर से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत होने वाले हापुड़ रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यीकरण के कार्य को शुरू किया जा रहा है. दीपावली से पहले जिलेवासियों को सरकार की ओर से रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यीकरण का काम शुरू कराकर उन्हें खुशखबरी दी जा रही है. जल्द ही हापुड़ का रेलवे स्टेशन न सिर्फ भव्य दिखाई देगा, बल्कि यात्रियों को यहां आधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी.
आपको बता दें कि केन्द्र सरकार द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के सौन्दर्यीकरण का काम किया जाना है. इस योजना का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छह अगस्त को किया गया था. हापुड़ जिले में अब दीपावली से पहले सौन्दर्यीकरण का काम शुरू हो जाएगा. यहां 12 करोड़ रूपये की लागत से स्टेशन का सौन्दर्यीकरण किया जाना है. सौन्दर्यीकरण होने के बाद हापुड़ का रेलवे स्टेशन पूरी तरह से बदल जाएगा. यहां यात्रियों को न सिर्फ आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि उन्हें रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग भी चमचमाती हुई नजर आएगी.
नक्शा कर लिया गया है तैयार
हापुड़ जिले के स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म से विभागों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है. रेलवे स्टेशन के रिनोवेशन के लिए रेलवे के इंजीनियर्स द्वारा नक्शा भी तैयार कर लिया गया है. रेलवे स्टेशन पर दीपावली से पहले ही सौन्दर्यीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा. यहां यात्रियों के लिए रैंप, लिफ्ट, एस्केलेटर आदि लगाए जाएंगे साथ ही पार्किंग के अलावा प्रवेश द्वार को बेहतर बनाया जाएगा.