Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeउत्तर प्रदेश45 वर्षीय व्यक्ति हत्या करने में शामिल गिरफ्तार

45 वर्षीय व्यक्ति हत्या करने में शामिल गिरफ्तार

बिजनौर(पीएमए)। जिले के कोतवाली शहर थाना क्षेत्र में 3 नवम्बर को 45वर्षीय राजेश की निर्मम हत्या करने वाले दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना में इस्तेमाल गमछा भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान फईम और सुरेश के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी रविवार को दी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 3 नवम्बर को कोतवाली शहर थाना पुलिस को जोधूवाला रोड पर स्थित नहर में एक पुरुष के शव की सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। जांच के दौरान मृतक की पहचान 45वर्षीय राजेश के रूप में हुई।कोतवाली शहर थाना प्रभारी (एसएचओ) राजीव चौधरी के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक राजेश की पत्नी के साथ फईम के अवैध संबंध थे तथा जिसका पता राजेश को लग गया था। इसको लेकर मृतक राजेश ने अभियुक्त के ऊपर अपने घर आने पर पाबंदी लगा दी थी। इसी बात से परेशान होकर राजेश को रास्ते हटाने के लिए राजेश की पत्नी और अपने साथी सुरेश के साथ मिलकर राजेश की हत्या योजना की योजना बनाई थी। एसएचओ ने कहा कि अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में अपने गुनाह को कबूल किया है और बताया है कि 2 नवंबर को फईम अपने साथी सुरेश से राजेश को फोन कर नवादा के जंगल में स्थित ट्यूबवेल पर बुलाया जहां फईम ने अपने साथी सुरेश के साथ मिलकर राजेश की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी और अंधेरा होने पर मोटरसाइकिल से राजेश के शव को जोधूवाला रोड पर स्थित नहर में ले जाकर डाल दिया और मृतक की बाइक नहर किनारे खड़ी कर दी। पुलिस को हम पर शक न हो इसलिए हत्या को लूट का रूप देने के लिए हमने मृतक का पर्स और मोबाइल फोन लेकर मौके से फरार हो गए।

Share Now...