म्यांमार में भूकंप आया है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने शनिवार को बताया कि सुबह 4:53 मिनट पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया. राहत की बात है कि इन झटकों से जान-माल को नुकसान नहीं पहुंचा है. बीते एक हफ्ते में म्यांमार में यह दूसरा भूकंप रिकॉर्ड किया गया है.
शुक्रवार की रात को भूकंप सिर्फ म्यांमार में ही नहीं आया. अफगानिस्ता में भी धरती में कंपकपाहट महसूस की गई. अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हालांकि इस भूकंप से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.