महेंद्र सिंह धोनी का मैजिक आईपीएल के 16वें सीजन में पूरी तरह से चलता हुआ दिखाई दिया. पिछले सीजन प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन धोनी की कप्तानी में ट्रॉफी को अपने नाम किया. आईपीएल के इतिहास में अब चेन्नई सुपर किंग्स भी मुंबई इंडियंस के साथ 5 बार ट्रॉफी को अपने नाम करने वाली टीम बन गई. सीएसके टीम के लिए दीवानगी सिर्फ स्टेडियम में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी जमकर देखने को मिली.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जारी एक आंकड़े के अनुसार अप्रैल 2023 में एशिया में सबसे ज्यादा मशहूर स्पोर्ट्स टीम के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स का दबदबा देखने को मिला. वहीं वर्ल्ड में अप्रैल महीने में इस मामले में चेन्नई चौथे स्थान पर है. इस लिस्ट में मशहूर इंग्लिश फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड पहले स्थान पर, जबकि दूसरे स्थान पर एफसी बार्सिलोना की है. चेन्नई सुपर किंग्स के इस क्रेज के पीछे की सबसे बड़ी वजह कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं. इस सीजन चेन्नई की टीम जिस भी शहर में अपना मुकाबला खेलने पहुंची. वहां पर सीएसके को होम टीम से अधिक सपोर्ट स्टेडियम के अंदर मिलते हुए देखने को मिला है. पूरा स्टेडियम सिर्फ यलो जर्सी में ही रंगा हुआ नजर आया.गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को बारिश की वजह से 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य मिला था. इस लक्ष्य का पीछा करते समय चेन्नई की पारी में काफी सारे उतार-चढ़ाव भी देखने को मिले. सीएसके को पारी की आखिरी 2 गेंदों पर जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी. ऐसे में रवींद्र जडेजा ने एक छक्का और चौका लगाते हुए चेन्नई की टीम को 5वीं बार विजेता बनाने में अहम भूमिका अदा की.