- संदिग्ध महिला को किया पुलिस के हवाले
जौनपुर धारा, सुइथाकला। थाना क्षेत्र के डीहअशरफाबाद बाजार में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एक संदिग्ध महिला द्वारा सिर के नीचे पैंट रखकर सो रहे एक दुकानदार का पैंट लेकर भागने लगी। बहरहाल उसे बाजार वालों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना सोमवार तड़के भेर की है। आरोप है कि बाल्मीकिपुर निवासी उक्त दुकानदार अपनी दुकान के सामने सोया हुआ था उसी दौरान अधेड़ किस्म की संदिग्ध महिला सिर के नीचे से पैंट खींच कर ले जा रही थी। इतने में दुकानदार जग गया और शोर मचाते हुए दौड़ा लिया। हालांकि लोगों द्वारा उसे पकड़ लिया गया। इसी बीच बाजार में अपने घरों के बाहर सो रही दो महिलाएं सुरसत्ती और मिथिलेश ने भी अपने पायल गायब होने की बात बताई। अन्तत: लोगों द्वारा 112 पर सूचना देकर उक्त महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया। हालांकि उसके पास से कुछ बरामद नहीं हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम पता स्पष्ट नहीं किया। लोगों को आशंका है कि उक्त महिला उच्चकागीरों के गिरोह से संबंधित है। मामले में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
- विद्या दान ही महा दान – राजन
जौनपुर धारा, जौनपुर। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता एवं भगवती दीन तिवारी मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव राजन तिवारी ने सरकारी शिक्षण संस्थान राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, देवगांव, आजमगढ़ को अनुपम दान के रूप में कई किताबें प्रदान की। उन्होंने इस शिक्षण संस्थान को उनकी नवीनतम किताबों का विशाल संग्रह दान किया है। उन्होने बताया कि विद्या दान ही महा दान है, शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने और छात्रों के ज्ञान में वृद्धि करने के लिए उनका संकल्प हमेशा से रहा है।
- बाइक की टक्कर से किशोर घायल
जौनपुर धारा, जफराबाद। जलालपुर थाना क्षेत्र के हुंसेपुर स्थित पेट्रोल टंकी के सामने बाइक की टक्कर से 13 वर्षीय किशोर घायल हो गया। नेहरू नगर गांव निवासी लालधारी प्रजापति का पुत्र अंकुश प्रजापति घर से कोचिंग पढ़ने के लिए जा रहा था। देवकली की तरफ से अपाची बाइक जौनपुर की तरफ जा रही थी। तेज रफ्तार के कारण बाइक असन्तुलित होकर अंकुश को टक्कर मारते गिर गयी। आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को उपचार के लिए निजी चिकित्सालय भेजवाया। गांव वालों ने बताया कि बाइक पर तीन लोग सवार थे और तीनों शराब के नशे में धुत थे। अंकुश के परिवार वालों ने थाने पर तहरीर दे दिया है। पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।
- छत पर सो रही किशोरी के साथ अश्लील हरकत
जौनपुर धारा, मड़ियाहूँ। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में छत पर सो रही किशोरी के साथ पड़ोस के ही एक युवक ने रात 12:30 बजे के लगभग छत पर पहुंचकर किशोरी के साथ अश्लील हरकत करने लगा। किशोरी के चिल्लाने पर परिजन वहां पहुंचे और उक्त युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी अपनी छत पर सोई थी। रात 12:30 बजे पड़ोस का ही एक युवक छत पर चढ़कर किशोरी के साथ अश्लील हरकत करने लगा। किशोरी के चिल्लाने पर उसकी माता व पिता छत पर पहुंचकर किशोर को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस आरोपित युवक को कोतवाली लाकर पूछताछ में जुटी है। पूछने पर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच पड़ताल चल रही है। जांच के बाद मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। घटना के 16 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है।
- दो वारंटियों का हुआ चालान
जौनपुर धारा, सुइथाकला। थाना पुलिस द्वारा सोमवार को अलग अलग दो मामले के वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने के बाद मामले में विधिक कार्रवाई करते हुए दोनों का चालान न्यायालय भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान की गई। बतौर पुलिस थाना क्षेत्र में एस टी नम्बर 392/13धारा 498-ए304बी के तहत करीमपुर विन्द निवासी कमलेश वर्मा पुत्र रामप्यारे व मुकदमा अपराध संख्या 3884/16धारा 323,324 व 504 के तहत सुइथाकला निवासी राजेश पुत्र छोटेलाल वारंटी थे। सोमवार को भ्रमण के दौरान दोनों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए दोनों का चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अनिल सिंह और हमराहियों में कान्सटेबल द्वय बिजय सिंह और शरद वैश्य शामिल रहे।
- बंधन बैंक के नाम पर युवक से लाखों रुपये हड़पे
जौनपुर धारा, खेतासराय। नगर निवासी एक युवक से जालसाजों ने बंधन बैंक के नाम पर लाखों रुपए हड़प लिया है। मांगने पर खुद को आत्महत्या कर लेने की धमकी देते हैं। पीड़ित ने आरोपितों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। नगर निवासी नितेश पाण्डेय ने बताया कि उनके मोहल्ले का एक दंपती एलआईसी और बन्धन बैंक का काम करते हैं। दंपती के झांसे में आकर वह दंपती के पुत्र के खाते में रूपये जमा करते रहे। जब 12 लाख से अधिक रुपए जमा हो गए तो पीड़ित दंपती और उसके बेटे से पैसा लौटाने की मांग करने लगा। आरोपितों ने 694000 रुपए वापस किया। पांच लाख से अधिक रुपए वापस नहीं किया। बाकी रकम वापस न करने पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली है।
- रिवाल्वर कारतूस के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार
जौनपुर धारा, गौराबादशाहपुर। थाना क्षेत्र के प्रसाद तिराहे के पास से बीती रात पुलिस को एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष रमेश कुमार अपने हमराहियों के साथ गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना मिली कि एक शातिर अपराधी प्रसाद तिराहे के पास खड़ा है। पुलिस ने उक्त युवक को पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास से एक 32 बोर का रिवाल्वर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम अमन सिंह निवासी दौलतपुर थाना सिधारी आजमगढ़ बताया। उसके ऊपर कई मुकदमे पहले से कायम हैं। पुलिस ने उक्त बदमाश को जेल भेज दिया।
- पूर्व विधायक की पुण्यतिथि पर नि:शुल्क शिविर आयोजित
जौनपुर धारा, जौनपुर। पूर्व विधायक राज बहादुर यादव की पुण्यतिथि पर जनहित इण्टर कालेज मोलनापुर में सोमवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, जांच एवं दवा वितरण शिविर लगाया गया। यह आयोजन दुर्गा सिटी हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेण्टर द्वारा लगाया गया जहां उपस्थित तमाम चिकित्सकों ने सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुये जांच के साथ दवा दी। साथ ही उचित परामर्श भी दिया। शिविर में डा. आलोक यादव, डा. स्वाती यादव, डा. रवि सिंह सहित अन्य चिकित्सकों ने अपना योगदान दिया। बता दें कि स्व. यादव डा. आलोक यादव के दादा हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य डा. जितेन्द्र यादव, मिथिलेश यादव, मानिक चन्द, आशीष यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में आयोजक डा. आलोक यादव एवं डा. स्वाती यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
- धर्म परिवर्तन के मामले में 9 और गिरफ्तार
जौनपुर धारा, जौनपुर। पवांरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत रज्जूपुर गांव में 15 अगस्त की दोपहर में दलित बस्ती में गांव के लोगों को गुमराह कर एवं लालच देकर ईसाई धर्म को अपनाने हेतु धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। इसी बीच गांव के ग्राम प्रधान सौरभ सरोज पुत्र राममूरत सरोज ने धर्म परिवर्तन की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस पहुंची ने पांच लोगों को पकड़कर चालान कर संबंधित न्यायालय भेज दिया था जिसमें पुलिस ने ग्राम प्रधान सौरभ सरोज की तहरीर के आधार पर 37 महिला व पुरुष के खिलाफ मु.अ.सं.136/2023 धारा 3/5(1) उ.प्र. विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत मुकदमा दर्जकर लिया था जिसमें पुलिस ने अब तक लगभग छब्बीस लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज चुकी है। वहीं उपनिरीक्षक वासुदेव प्रसाद ने हेड कान्सटेबल धनंजय यादव, महिला कांस्टेबल अंकिता पटेल के साथ सोमवार की सुबह सावित्री देवी, रानी देवी, चन्द्रकला, इन्दू, सरोजा, सुलेमा, निर्मला, कुसुम, सुशीला को रज्जूपुर से गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय भेज दिया।
- बालहितों के सम्बन्ध में जनसुनवाई करेंगे सदस्य
जौनपुर धारा, जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अवगत कराया है कि सदस्य उ.प्र. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग निर्मला सिंह पटेल एवं ई. अशोक कुमार यादव जनपद में बालहितों से सम्बन्धित निरीक्षण/समीक्षा एवं जनसुनवाई करेंगे।
24 अगस्त को जिला कारागार, जिला अस्पताल, पीकू वार्ड, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, पोषण पुनर्वास केन्द्र एवं आँगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण प्रस्तावित है। कोविड से प्रभावित बच्चों एवं एकल परिवारों के आवास पर संवाद का कार्यक्रम निर्धारित किये जायेंगे। 25 अगस्त को समय 11 बजे से 1.30 बजे तक बालहितों से सम्बन्धित मण्डलीय जनसुनवाई निरीक्षण भवन में किये जाने एवं समय 2 बजे से 3.30 बजे तक बाल संरक्षण से जुड़े अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट भवन में बैठक 3.30 बजे से 4 बजे तक इलेक्ट्रानिक व प्रिन्ट मीडिया से प्रेस वार्ता आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।