जौनपुर धारा,खुटहन। स्थानीय थाने के एसआइ महेंद्र यादव व उनके हमराहियों ने शुक्रवार की रात गश्त के दौरान मेढ़ा पुल के पास से बदलापुर के तियरा निवासी सचिन को संदिग्ध स्थिति में पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से 15 पुड़िया गांजा बरामद हुआ। एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर चालान कर दिया।