11 अप्रैल को बटनहित गांव में आयेंगे श्याम प्रकाश पाल

0
37

जौनपुर धारा, मुंगराबादशाहपुर। स्थानीय विधानसभा के खाकोपुर बाजार के पास बटनहित गांव में 11अप्रैल को समाजवादी पार्टी के पुरोधा और बहुचर्चित समाजवादी पार्टी को पुर्नसत्ता हासिल कराने के लिए अपनी बारीकी और चतुराई से पार्टी को शीर्ष स्थान पर ले जाने के लिए अग्रणी भूमिका निभाने वाले श्याम प्रकाश पाल का आगमन ज्योतिबा फूले की जयंती समारोह में हो रहा है। इस अवसर पर डॉ.विकास पाल और विपिन पाल के तत्वाधान में चलाई जाने वाली संस्था माता अहिल्याबाई प्रशिक्षण संस्थान का शिलान्यास भी करेंगे। जिसमें युवाओं के लिए कोचिंग व्यवस्था, महिलाओं के लिए रोजगार की प्रशिक्षण ट्रेनिंग के अवसर और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पाल समाज को समाजवादी विचारधारा में हमेशा लपटे रहने का ज्ञान देंगे, और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए क्षेत्रीय लोगों कार्यकर्ताओं को जोड़ेंगे और मुंगराबादशाहपुर विधानसभा, मछलीशहर विधानसभा सहित जौनपुर की सभी विधानसभाओं में सपा का परचम लहराने के लिए प्रतिज्ञा दिलवाएंगे, इसमें मुख्य अतिथि श्याम प्रकाश पाल के अलावा सभी विधानसभाओं के अध्यक्ष  जिला अध्यक्ष, सपा कार्यकारिणी, पूर्वांचल के कई बड़े नेता का आगमन इस सभा में होगा।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here