Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeव्यापारहोंडा सिटी की नींद उड़ाने आ रही नई कार...

होंडा सिटी की नींद उड़ाने आ रही नई कार…

होंडा सिटी इंडिया की मोस्ट पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान कार है. यह कई सालों से बेधड़क बिक रही है. इसे कई बार अपडेट वर्जन में लॉन्च भी किया जा चुका है. होंडा ने हाल ही में सिटी का फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च किया है. इस कार से मुकाबला करने के लिए देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी भी नई कार लॉन्च करने जा रही है. यह कंपनी की पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान कार वर्ना का फेसलिफ्ट 2023 मॉडल होगा. हुंडई मोटर 21 मार्च को नई पीढ़ी की वर्ना की कीमत की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कोरियाई कार निर्माता ने पहले ही कॉम्पैक्ट सेडान के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, जो सेगमेंट में होंडा सिटी, वोक्सवैगन वर्टस, स्कोडा स्लाविया और मारुति सुजुकी सियाज को टक्कर देगी. नई जनरेशन की हुंडई वर्ना मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ी, ज्यादा पावरफुल  सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से लैस होगी. यह अपने सेगमेंट में ADAS टेक्नोलॉजी वाली दूसरी सेडान भी होगी.लेवल 2 ADAS से लैस होगी कारनई वर्ना एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) से लैस होगी. कार निर्माता ने कहा है कि वर्ना 17 सुविधाओं के साथ लेवल 2 ADAS फ़ंक्शंस से लैस होगी. इसमें शामिल की जाने वाली ADAS विशेषताएं वैसी ही हैं जैसी हुंडई पहले से ही नई पीढ़ी के Tucson SUV में देती रही है. इनमें फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, हाई बीम असिस्ट और ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग शामिल हैं. इस महीने की शुरुआत में लॉन्च हुई होंडा सिटी फेसलिफ्ट के बाद वर्ना ADAS तकनीक के साथ आने वाली भारत की दूसरी सेडान बन जाएगी.हुंडई वर्ना को 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ-साथ टर्बोचार्ज्ड इंजन साथ उतारा जाएगा. कार के टर्बोचार्ज्ड वेरिएंट में 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन ऑप्शन के अलावा 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स दोनों देखने को मिल जाएंगे. स्टैंडर्ड तौर पर 1.5-लीटर इंजन 115PS की पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है, जबकि टर्बोचार्ज्ड इंजन 163PS की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा.खास बात ये है कि नई वर्ना 1,765 मिमी की चौड़ाई के साथ अपने सेगमेंट में सबसे चौड़ी सेडान होगी. 2,670 मिमी का इसका व्हीलबेस भी सेगमेंट में सबसे लंबा होने वाला है. इस हिसाब से आने वाली कार में पैसेंजर्स को बेहतर लेग रूम और स्पेस देखने को मिलेगा. नई पीढ़ी की वर्ना 4,535 मिमी लंबी और 1,475 मिमी ऊंची होगी. मजेदार बात ये है कि हुंडई वर्ना में अब ज्यादा ऊंचे 15-इंच अलॉय व्हील्स भी दे सकती है.

Share Now...