शत्रुघ्न सिन्हा ने मारी बाजी, फिल्म ने कर डाली थी 5 गुना कमाई
बॉलीवुड की पहली ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी ने दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया था। अपने लम्बे करियर के दौरान हेमा मालिनी ने कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। उन दिनों इंडस्ट्री में हेमा मालिनी का रुतबा कुछ ऐसा था कि उनके साथ फिल्म बनाने के लिए मेकर्स उनकी हर शर्त झट से मान जाते थे। ऐसे में हेमा मालिनी जिसे चाहें उसे फिल्म से बाहर निकलवा देतीं थीं और जिसे चाहे उसे फिल्म में कास्ट करवा देती थीं। आज हेमा मालिनी के 75वें जन्मदिन के मौके पर एक्ट्रेस के बारे में एक ऐसा ही किस्सा बताने जा रहे हैं। ये किस्सा साल 1974 में आई फिल्म ‘दोस्त’ का है। इस फिल्म में धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा लीड रोल में नजर आए थे और दोनों ही एक्टर्स ने अपने अभिनय से खूब वाहवाही लूटी थी। अब शायद आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जिस किरदार से शत्रुघ्न सिन्हा ने दर्शकों को अपने अभिनय का कायल बना लिया था, उस किरदार के लिए वह कभी भी मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। फिल्म ‘दोस्त’ में शत्रुघ्न सिन्हा की जगह मेकर्स ने पहले फिल्म में संजीव कुमार को कास्ट किया था, लेकिन हेमा मालिनी के कहने पर एक्टर को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाया गया। दरअसल, उन दिनों पूरी इंडस्ट्री में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के अफेयर के किस्से चर्चित थे। वहीं संजीव कुमार ने ‘ड्रीम गर्ल’ को शादी के लिए प्रपोज किया था जिसे एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया था। यही कारण था कि हेमा मालिनी संजीव कुमार और धर्मेंद्र संग एक ही फिल्म में काम नहीं करना चाहती थीं। संजीव कुमार को निकालने के बाद मेकर्स ने शत्रुघ्न सिन्हा को फिल्म में कास्ट किया और ये फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स-ऑफिस पर छा गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 1करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। ‘दोस्त’ में साथ काम करने से पहले हेमा मालिनी और धर्मेंद्र 10 सुपरहिट फिल्में दे चुके थे। ये उनकी 11वीं फिल्म थी और इस फिल्म ने भी बॉक्स-ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी।