अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर भले ही धीमी हुई हो, लेकिन अब ये फिल्म धीरे-धीरे अपनी पकड़ बना रही है। ध्श्उ 2 के बाद खिलाड़ी कुमार एक बार फिर से फिल्मी पर्दे पर एक बेहद ही शानदार और सत्य घटना पर आधारित कहानी लेकर हाजिर हुए। हालांकि, जब अक्षय कुमार स्क्रीन पर आए, उस वक्त फैंस के दिलों-दिमाग पर पहले से ही घ्ण्ण् ण्rग्म्वू ेंदrत्् म्ल्ज् 2023 का खुमार चढ़ चुका था, जिसका असर उनकी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ के कलेक्शन पर भी साफ तौर पर देखने को मिला। लेकिन अब धीरे-धीरे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना रही है। ‘जसविंदर सिंह गिल’ बनकर अक्षय कुमार ने फैंस का दिल जीत लिया है, क्योंकि समीक्षकों के साथ-साथ फैंस भी ‘मिशन रानीगंज’ की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस भले ही खिलाड़ी कुमार की किस्मत ने शुरुआत में उनका साथ न दिया हो, लेकिन अब धीरे-धीरे ध्श्उ 2 की तरह ही उनकी ये फिल्म भी कमाई के मामले में आगे बढ़ रही है।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
हार मानने को नहीं तैयार ‘मिशन रानीगंज’
