जौनपुर धारा, खुटहन। तिघरा बाजार के पास जौनपुर मार्ग पर स्थित पुलिया पर गुरुवार को ट्रक के पहिए के नीचे दबकर बाइक पर सवार मां का घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक चला रहा बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजवाया। जहां मृत महिला के शव को पुलिस ने पीएम हेतु भेज दिया। घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जफराबाद थाना क्षेत्र के काजी अहमदपुरनूर गांव निवासी 19वर्षीय साजिद पुत्र असरफ अपनी 45वर्षीय माता अनिसा को बाइक पर बैठाकर पट्टीनरेंद्रपुर अपने ननिहाल से वापस घर जा रहा था। पुलिया के पास सामने से आ रही ट्रक की चपेट में आ गया। बाइक पर बैठी अनिसा दाहिनी तरफ सड़क पर गिर गई। ट्रक का पिछला पहिया उनके ऊपर से चला गया। मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। जब कि बाइक चला रहा पुत्र बायीं तरफ गिरा था। उसे भी गंभीर चोटें आई हैं। घटनास्थल की तरफ लोग दौड़ रहे थे कि मौका पाकर ट्रक चालक वाहन सहित भाग गया।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
हादसे में बाइक पर सवार मां की मौत, पुत्र घायल
