- सदर सांसद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति दिशा की बैठक
जौनपुर धारा, जौनपुर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक विकास भवन के सभागार में सांसद सदर श्याम सिंह यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद द्वारा विभिन्न विभागों की संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सम्बन्धित अधिकारीगण जनपद के विकास के लिये किये जा रहे प्रयासों में और तेजी लायें तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुँचाना सुनिश्चित करें। शासन की मंशा के अनुरुप जन शिकायतों के निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में सांसद/समिति अध्यक्ष द्वारा महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, एकीकृत वाटर शेड प्रबन्धन कार्यक्रम, विद्युत, जल निगम, गोशाला सहित विभिन्न योजनाओं पर सम्बन्धित अधिकारियों से गहन जानकारी कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। विधायक जफराबाद जगदीश नारायण राय द्वारा जफराबाद क्रासिंग पर ब्रिज बनाये जाने की मांग की गयी जिस पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि प्रमुख सचिव को पत्र प्रेषित कर शीघ्र कार्यवाही की जायेगी। ब्लॉक सिरकोनी में मनरेगा का बजट वापस हो जाने की जांच कराए जाने हेतु निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मनरेगा के पैसे से सड़क की पटरी बनाये जाए। सांसद मछलीशहर बीपी सरोज ने समूहों को गंभीरता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समूहों के द्वारा कोटे के अलावा अन्य योजनाओं में सहभागिता सुनिश्चित की जाए और ब्लॉक मुख्यालय पर समुहों की प्रदर्शनी लगाई जाये। समुहों की फीडिंग कराकर एनआईसी पर अपलोड करा दें। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, विधायक मड़ियाहॅू डा. आरके पटेल, ब्लाक प्रमुखगण, विधायक प्रतिनिधिगण, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, पीडी जयकेश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आरडी यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल, जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव, सुरेश अस्थाना, राहुल श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।