इजरायल और हमास के बीच 18 दिन से जंग जारी है. बीते साथ अक्टूबर को हमास के लड़कों ने इजरायली क्ष्रेत्र में हमला कर जमकर कहर बरपाया था. कुछ ही मिनट के अंदर हमास ने गाजा से इजरायल पर हजारों मिसाइलों की बरसात की थी. इजरायली इलाकों में घुसकर हमास के लड़ाकों ने निहत्थे आम लोगों पर गोलियां बरसाई थीं. साथ ही उन्होंने बंधक बना लिया था. जिसके बाद से इजरायली सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है.
फिलहाल इजरायल ने गाजा पट्टी में नाकेबंदी की है. इजरायल ने खाना, पानी और ईंधन की सप्लाई भी रोक दी है . साथ ही कई हमास के लड़ाकों को हिरासत में ले रखा है. इजरायली पुलिस हिरासत में लिए गए लड़ाकों से पूछताछ कर रही है, जिसमें चौंकाने वाले नए नए खुलासे हो रहे हैं. दरअसल, पुलिस की पूछताछ में हमास के लड़ाकों ने बताया कि उन्हें इजरायलियों पर गोलियां बरसाने और उन्हें बंधक बना लाने के लिए इनाम दिया जाता है. लड़ाकों ने बताया कि उन्हें हर बंधक लाने पर 10 हजार डॉलर का इनाम और नया घर का वादा किया गया था. गौरतलब है कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था. इन हमलों में अब तक 1400 इजरायली लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा हमास ने सैकड़ों इजरायली और विदेशी नागरिकों को बंधक बना लिया था. इनमें हमास के लड़ाके गाजा पट्टी में रखे हुए हैं. इजरायल बंधक बनाये गए लोगों को छुड़ाने और हमास को सबक सिखाने के लिए लगातार गाजा पट्टी पर बमबारी कर रहा है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों में इजरायली सेना ने हमास के 400 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. इजरायल ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि हमास लगातार इजरायल के खिलाफ रॉकेट फायर कर रहा है. ऐसे में सेना ने हमास की टनल को नष्ट कर दिया है.