Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeखेलसूर्यकुमार की शानदारी पारी के बीच न्यूजीलैण्ड 65 रन स हराया

सूर्यकुमार की शानदारी पारी के बीच न्यूजीलैण्ड 65 रन स हराया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 51 गेंद में नाबाद 111 रन बनाए और भारत की जीत में अहम योगदान दिया। सूर्यकुमार की इस पारी के चलते भारत ने छह विकेट पर 191 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 65 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इस मैच में सूर्यकुमार ने 11 चौके और सात छक्के लगाए। उन्होंने 217.65 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। भारत के बाकी बल्लेबाजों ने 69 गेंदों में 69 रन बनाए, लेकिन सूर्यकुमार के शतक के चलते ही भारत 191 रन तक पहुंचा। सूर्यकुमार की इस पारी के बाद विराट कोहली ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि वह सूर्या की पारी नहीं देख पाए, लेकिन उन्हें यकीन है कि उन्होंने एक बार फिर वीडियो गेम वाली पारी खेली होगी। इसके जवाब में सूर्यकुमार यादव ने लिखा भाऊ। साथ ही उन्होंने दो इमोजी शेयर किए। कोहली ने अपने ट्वीट में लिखा ‘दुनिया का सबसे बेहतरीन(बल्लेबाज) यह दिखा रहा है कि वह दुनिया में सबसे बेहतरीन क्यों है। इस पारी को लाइव नहीं देख पाया, लेकिन पूरा यकीन है कि एक बार फिर उन्होंने वीडियो गेम वाली पारी खेली होगी। इसके साथ ही कोहली ने हंसने वाला इमोजी शेयर किया। भारत ने यह मैच 65 रन से अपने नाम किया। यह टी20 में न्यूजीलैंड की धरती पर रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है। इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए। इसमें सबसे ज्यादा योगदान सूर्यकुमार यादव का था। उनके अलावा ईशान किशन ने 36 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए साउदी ने तीन और फर्ग्यूसन ने दो विकेट लिए। 192रन का पीछा करने उतनी कीवी टीम कभी लय में नहीं दिखी। कप्तान विलियम्सन ने 61 रन जरूर बनाए, लेकिन किसी बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया। 25 रन बनाने वाले कॉन्वे टीम के दूसरे सबसे बड़े स्कोरर रहे। भारत के लिए दीपक हुड्डा ने चार विकेट लिए। सिराज और चहल को दो-दो विकेट मिले।

Share Now...