Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरसुबह 7.00 बजे की खबरे एक नजर में...

सुबह 7.00 बजे की खबरे एक नजर में…

  • युवक ने घर में घुसकर महिला के साथ की छेड़खानी व मारपीट, मुकदमा दर्ज

जौनपुर धारा, पवांरा। थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव निवासी महिला ने थाने पर प्रार्थना-पत्र दिया कि रविवार की दोपहर करीब बारह बजे गांव का ही विनय कुमार मोबाइल मांगने के बहाने मेरे घर में घुस गया और छेड़छाड़ करने लगा। मैंने इज्जत बचाने के लिए शोर मचाया तो मेरा गला पकड़कर उठाकर पटक दिया और कहा कि शोर मचाओगी तो जान से मार डालूंगा। मेरे पति बाहर रहते हैं और उपरोक्त व्यक्ति मेरे ऊपर बुरी नीयत रखता है और किसी समय मेरे साथ अप्रिय घटना कर सकता है। मारने-पीटने से मुझको चोटें भी आयी हैं। पुलिस पीड़ित महिला का मेडिकल कराकर एवं उसके प्रार्थना-पत्र के आधार पर विनय के खिलाफ छेड़खानी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्जकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गयी है।

  • दुर्घटना में मृत मासूम मामले में मुकदमा दर्ज

जौनपुर धारा, खुटहन। खुटहन चौराहे के बगल पिलकिछा मार्ग पर रविवार को कार की टक्कर से हुई मासूम की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दिया है। ओइना गांव निवासी विनय मिश्रा ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी भाभी अपनी तीन साल की बेटी कृषिका को साथ लेकर खुटहन बाजार में दवा लेने आयी थी। कृषिका सड़क की पटरी पर खड़ी थी। तभी तेज गति से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दिया जिसमें उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने वाहन में लगे नंबर प्लेट की फोटो मोबाइल में खींच लिया था जिसके आधार पर पुलिस वाहन की तलाश कर रही है।

  • चोरी की बोलेरो संग दो युवक गिरफ्तार

जौनपुर धारा, चंदवक। स्थानीय पुलिस ने रविवार रात गश्त के दौरान खुज्झी हिसामपुर मार्ग के कछवन मोड़ से चोरी के बोलेरो संग दो युवकों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।

थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह, एसआई मुरलीधर हमराहियों संग गश्त कर रहे थे कि जानकारी मिली कि चोरी की बोलेरो संग दो युवक खुज्झी हिसामपुर मार्ग से कछवन की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने पीछाकर पकड़ लिया। पुलिस ने बोलेरो का कागज मांगा तो नहीं दिखा सके। पुलिस दोनों युवकों आशुतोष पुत्र जगदीश व कल्लू पुत्र स्व. सुधई निवासी तराव बगही को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया तथा बोलेरो को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

  • ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

जौनपुर धारा, केराकत। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत देवकली बाजार के भठ्ठे के समीप बीती रात अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। गौरतलब है कि पंचम यादव पुत्र नरोत्तम यादव 49 वर्ष बीती रात अपने ससुराल शादी में गया हुआ था। खाना खाकर घर वापस देवकली आ रहा था। जैसे ही देवकली बाजार से पहले भठ्ठे के समीप पहुंचा ही था कि केराकत से जौनपुर की तरफ तेजी से जा रही ट्रक की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल को उपचार हेतु सामुदायिक केन्द्र लायी जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौका देख चालक ट्रक समेत फरार हो गया। भीड़ से किसी ने फरार हो रही ट्रक का नंबर लिख लिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने ट्रक के नंबर के साथ अज्ञात के खिलाफ तहरीर थाने में दी। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गई।

  • ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार घायल

जौनपुर धारा, शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत स्थित चिरैया मोड़ के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के भीलमपुर गांव निवासी 28 वर्षीय राजू पुत्र संतलाल रविवार की रात अपने मित्र के यहां मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे। जैसे ही अयोध्या मार्ग  स्थित चिरैया मोड़ के समीप पहुंचे सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उक्त घायल को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

  • सम्पूर्ण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत खाद्यान्न मामले में मुकदमा

जौनपुर धारा, जौनपुर। वर्ष 2004-05 में सम्पूर्ण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत काम के बदले अनाज के मामले में भारी अनियमितता को लेकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। गौरतलब हो कि जिले भर में भारी अनियमितता को लेकर उक्त मामले की जांच ईओडब्ल्यू वाराणसी द्वारा की जा रही है। जिस कड़ी में स्थानीय विकास खण्ड पर तैनात तत्कालीन कर्मचारी भी लपेटे में थे। बार बार मांगे जाने पर खाद्यान्न वितरण के अभिलेख मुहैया न कराए जाने को लेकर विकास खण्ड में तैनात तत्कालीन 11 ग्राम पंचायत अधिकारियों के विरूद्ध मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर वर्तमान एडीओ पंचायत राजेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया जिससे लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

  • सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

जौनपुर धारा, जौनपुर। पवांरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत मड़वा दोदक गांव निवासी महेन्द्र कुमार गौतम (36) पुत्र राम खेलावन गौतम 9 जून को मुंगराबादशाहपुर किसी काम से गये हुए थे और काम समाप्त कर वह बाइक से घर वापस लौट रहे थे कि शाम करीब सात बजे वह उचौरा पुल के पास पहुंचे ही थे कि किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह बाइक से गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया पहुंचवाया गया जहां चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां सोमवार की भेर में उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने मृतक के छोटे भाई सहेन्द्र कुमार की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गयी है।

35 व्यापारियों ने अपने सामानों का कराया परीक्षण

  • 20 प्रतिशत काली मिर्च में मिलावट मिली

जौनपुर धारा, जौनपुर। सोमवार की दोपहर खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. तूलिका शर्मा प्रयोशाला वैन के साथ बाजार में पहुंचकर व्यापारियों से उनके सामानों की गुणवत्ता का परीक्षण करवाकर बेचने की सलाह पर बाजार के कुल 35 व्यापारी बसंत बहार मिष्ठान भंडार, यादव मिष्ठान बंगाली स्वीट्स, नेहा मिष्ठान भंडार, गुप्ता वेरायटी सेंटर, जितेंन किराना स्टोर्स, गोपाल किराना स्टोर्स, राजेश किराना स्टोर्स सहित आदि के विक्रेताओं ने अपने सामानों की गुणवत्ता का परीक्षण करवाया जिसमें बैल कोल्हू तेल, अरहर दाल, हल्दी पावडर, जीरा व काली मिर्च आदि का परीक्षण किया गया लेकिन काली मिर्च में 20&% की मिलावट नजर आई और छेने की मिठाई में मैदा मिक्स पाया गया बाकी सामान सही पाए गए। इस अवसर पर खाद्य सुरक्षाधिकारी ने बताया की यह व्यवस्था व्यापारियों के सहयोग के लिए थी जिससे कि व्यापारी अपने सामानों की गुणवत्ता जान लें और गुणवत्ता परक सामानों की बिक्री करें। बाजार से ली गई बर्फी सही पाई गई लेकिन छेने की मिठाई में मैदा मिक्स होने की वजह से छेने की मिठाई परीक्षण के दौरान फेल पाई गई। बाजार में ठेले खोमचे पर मैंगो जूस बेचने वाले व्यापारियों से अपील की गई है की वह अपने प्रतिष्ठानों का जल्द से जल्द पंजीयन करा लें।

Share Now...