- चौधरी चरणसिंह राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता
जौनपुर धारा,केराकत। स्थानीय नार्मल स्कूल के मैदान पर केराकत स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एकेडमी के तत्वावधान में चल रही चौधरी चरणसिंह सिंह राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में गुरुवार को चन्दौली के धानापुर की साहब स्पोर्टिंग्स ने मऊ की यांग स्पोर्टिंग्स क्लब वलीदपुर को एकतरफा मुकाबले में 5-0 गोल से हरा कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। खेल की शुरूआत मुख्य अतिथि डा. एसपी यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। खेल के पहले हाफ में ही विजेता टीम ने तीन गोल कर के बढ़त हासिल कर लिया। दूसरे हाफ में भी चन्दौली ने 2 गोल ठोंक कर अंतर 5-0 गोल कर दिया जो अंत तक बरकरार रहा। मैच का संचालन वीरू यादव ने किया। निर्णायक इजहार अलम, लल्लन और शब्बीर रहे। इस अवसर पर संस्थापक दूधनाथ यादव, उपाध्यक्ष कृष्णा यादव विक्की, सुशील सोनकर, जीशान हैदर, रमेश प्रजापति, सुनील कन्नौजिया, योगेश यादव आदि भी मौजूद रहे।