भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की शादी टूटने और दोनों के अलग होने की अफवाहें जोरों पर हैं। सानिया-शोएब के करीबी दोस्त ने खुलासा किया है कि दोनों का जल्द तलाक हो जाएगा। शोएब की टीम के सदस्य ने बताया है कि आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया है। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की शादी अब टूटने की कगार पर पहुंच गई है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में लगातार यह दावा किया जा रहा है। मगर इन अफवाहों को और भी मजबूती तब मिली, जब इस कपल के एक करीबी दोस्त का बयान सामने आया। मीडिया रिपोर्ट्स में ही सानिया-शोएब के करीबी दोस्त के हवाले से खबर आई है कि अब ये दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। इनके बीच सबकुछ फाइनल हो चुका है। फिलहाल, शोएब मलिक पाकिस्तान में हैं। वह एक स्पोर्ट्स चैनल के लिए टी२० वर्ल्ड कप को लेकर काम कर रहे हैं। बताया गया है कि सानिया मिर्जा दुबई में हैं। सानिया ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की थी। इससे इन अटकलों को और हवा मिली है। शुक्रवार को सानिया मिर्जा ने बेटे इजहान के संग एक क्यूट सी फोटो शेयर की और लिखा, ‘वो पल जो मुझे सबसे मुश्किल दिनों में ले जाते हैं। वहीं, एक दूसरी मीडिया रिपोर्ट में शोएब मलिक के मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के एक सदस्य के हवाले से कहा गया है कि तलाक हो गया है। इस सदस्य ने बताया कि आधिकारिक तौर पर सानिया और शोएब का तलाक हो गया है। दोनों अब अलग हो चुके हैं, पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शोएब मलिक किसी दूसरी लड़की को डेट कर रहे हैं। इसी वजह से उनके और सानिया के रिश्तों में खटास आई है। दोनों ने यह मामला सामने आने के बाद ही अलग होने का फैसला कर लिया था। रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया जा रहा है कि शोएब ने अपने एक टीवी शो के दौरान सानिया को कथित तौर पर धोखा दिया। हालांकि दोनों ने अभी इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। १२ अप्रैल २०१० को हैदराबाद में एक पारंपरिक समारोह में शोएब मलिक और सानिया शादी के बंधन में बंधे थे। फिर शादी के दस साल बाद उनके बेटे इजहान का जन्म हुआ था। सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने हाल ही में अपने बेटे इजहान मिर्जा मलिका का जन्मदिन एक साथ मनाया था। शोएब मलिक ने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी लेकिन सानिया ने बर्थडे पार्टी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नहीं पोस्ट कीं। इसे लेकर भी दोनों के रिश्तों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।
― Advertisement ―
Jaunpur News : नहीं मिला आवास तो शौचालय बना सहारा
खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है विधवा महिलापरिवार को जरूरत है अंत्योदय कार्ड की, बना है पात्र गृहस्थी कार्डजौनपुर धारा, केराकत। देश...
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक फाइनल
Previous article