जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र के द्वारा तहसील बदलापुर के राजस्व ग्राम नूरुद्दीनपुर के ग्राम पंचायत देवरिया में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर जनसहभागिता से हो रहे जीर्णोद्धार के कार्य का औचक निरीक्षण किया गया।

पीली नदी पर खुदाई के कार्य के निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों द्वारा जिलाधिकारी को पीली नदी के तट पर स्थित शिव मंदिर की प्राचीनता तथा दिव्यता से अवगत कराते हुए मंदिर का जीर्णोद्धार कराए जाने के लिये अनुरोध किया गया था, जिसपर जिलाधिकारी ने विगत कुछ दिनों पूर्व पीली नदी के निरीक्षण के दौरान 10दिनों में जनसहभागिता के साथ कार्य कराते हुए मंदिर का सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश उपजिलाधिकाधिकारी बदलापुर को दिए गए थे। रविवार को जिलाधिकारी ने पुन: मंदिर पर किए जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 07दिनों में इस दिव्य और भव्य प्राचीन मंदिर के सौंदर्यीकरण का कार्य पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने उपस्थित श्रमिकों से संवाद करते हुए उनके कार्यों की सराहना की तथा श्रमिकों सहित स्थानीय निवासियों में मिष्ठान्न और फल का वितरण किया। उन्होंने कहा कि श्रावण मास प्रारंभ होने से पूर्व मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। श्रमिकों द्वारा जीर्णोद्धार के कार्य को तीव्र गति से किया जा रहा है। यह प्राचीन मंदिर स्थानीय श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है। इस श्रावण मास में श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन पूजन करने के दौरान कोई परेशानी नहीं होगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने पीली नदी पर हो रहे खुदाई के कार्य का भी औचक निरीक्षण किया गया। जिला प्रशासन के समन्वय, जनसहयोग, तथा बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र के सहयोग से अब तक 90प्रतिशत से अधिक खुदाई का कार्य हो चुका है। बीते 11जून से यह कार्य प्रारंभ किया गया था तथा बारिश से अब जगह-जगह पर पानी भी दिखने लगा है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बदलापुर, संबंधित अधिकारीगण, ग्राम प्रधान, स्थानीय निवासी सहित अन्य उपस्थित रहे।