Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Jaunpur News : नहीं मिला आवास तो शौचालय बना सहारा

खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है विधवा महिलापरिवार को जरूरत है अंत्योदय कार्ड की, बना है पात्र गृहस्थी कार्डजौनपुर धारा, केराकत। देश...
Homeखेलसाउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 358 रनों का लक्ष्य

साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 358 रनों का लक्ष्य

साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के सामने 358 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 357 रन बनाए. इस तरह कीवी टीम के सामने 358 रनों का लक्ष्य है. साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर क्विंटन डी कॉक ने फिर शतक जड़ा. क्विंटन डी कॉक ने 116 गेंदों पर 114 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े. यह इस वर्ल्ड कप में क्विंटन डी कॉक का चौथा शतक है. इसके अलावा रासी वान डुर डुसैन ने शतक लगाया. रासी वान डुर डुसैन ने 118 गेंदों पर 133 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के लगाए. रासी वान डुर डुसैन को टिम साउथी ने बोल्ड आउट किया.

इसके बाद आखिरी ओवरों में डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ पारी खेली. डेविड मिलर ने 30 गेंदों पर 53 रन बनाए. डेविड मिलर ने अपनी पारी में 2 चौके और 4 छक्के जड़े. अब तक इस वर्ल्ड कप में क्विंटन डी कॉक 4 शतक बना चुके हैं. जबकि रासी वान डुर डुसैन ने दूसरी बार शतक का आंकड़ा पार किया है. वहीं, क्विंटन डी कॉक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में टॉप पर हैं. क्विंटन डी कॉक ने 7 मैचों में 77.86 की एवरेज से 545 रन बनाए हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. टीम के कप्तान टेंबा बावूमा 28 गेंदों पर 24 रन बनाकर चलते बने. लेकिन इसके बाद क्विंटन डी कॉक और रासी वान डुर डुसैन के बीच बड़ी पार्टनरशिप हुई. क्विंटन डी कॉक और रासी वान डुर डुसैन ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन जोड़े. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउथी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. टिम साउथी ने 10 ओवर में 77 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट और जिम्मी नीशम को 1-1 कामयाबी मिली. मैट हैनरी, मिचेल सैंटनर, ग्लैन फिलिप्स और रचिन रवीन्द्र को कामयाबी नहीं मिली. वहीं, प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो साउथ अफ्रीकी टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है. साउथ अफ्रीका के 6 मैचों में 10 प्वॉइंट्स है. इस टीम को अब तक 5 मैचों में जीत मिली है, जबकि 1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड की टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है. न्यूजीलैंड के 6 मैचों में 8 प्वॉइंट्स है. अब तक कीवी टीम को 4 मैचों में जीत मिली है, जबकि 2 मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

Share Now...