Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Jaunpur News : नहीं मिला आवास तो शौचालय बना सहारा

खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है विधवा महिलापरिवार को जरूरत है अंत्योदय कार्ड की, बना है पात्र गृहस्थी कार्डजौनपुर धारा, केराकत। देश...
Homeदेशसलमान खान के अलावा गैंग ने की थी दो और अभिनेताओं के...

सलमान खान के अलावा गैंग ने की थी दो और अभिनेताओं के घर की रेकी

सलमान खान के आवास पर फायरिंग मामले में मुम्बई पुलिस ने पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सलमान खान के अलावा उसने दो और एक्टर के घर की रेकी की थी। सलमान खान के बंगले पर फायिंरग मामले में मुंबई पुलिस ने पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम मोहम्मद चौधरी है। पुलिस की पूछताछ में चौधरी ने बताया कि सलमान खान के बंगले के अलावा उसने दो और एक्टर्स के बंगले की रेकी की थी, और वीडियो रिकॉर्ड कर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को भेजा था। जिसके कनाडा या अमेरिका में छिपे होने का संदेह जताया जाता है। 14 अप्रैल को सलमान खान के बंगले पर फायरिंग के तुरंत बाद अनमोल ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक फेसबुक पोस्ट डाला था। चौधरी को मुंबई पुलिस ने 7मई को कुर्ला से गिरफ्तार किया था। 8 से 12 अप्रैल के बीच उसने दो एक्टर्स के घर की रेकी की थी। तभी उसने सलमान खान के घर का वीडियो भी बनाया था। इसके बाद उसने बिल्डिंग की लोकेशन की जानकारी देने के लिए वीडियो अनमोल को भेजा, जहां दो लोगों को फायरिंग करनी थी। पुलिस आरोपी के दावों की जांच कर रही है, और तकनीकी जांच की मदद से उसके मोबाइल से डिलीट किए गए वीडियो को दोबारा प्राप्त करने की कोशिश कर रही है। इसके पहले इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उनमें से एक ने कथित तौर पर लॉकअप में आत्महत्या कर लिया था। ये चारों लंबे समय से सीधे गैंग से नहीं जुडे़ थे। लेकिन चौधरी 5-6 साल से ज्यादा समय से गैंग से जुड़ा था। सब इंस्पेक्टर राम कदम के नेतृत्व में एक टीम ने इन शूटर्स से पूछताछ की। जिसमें पता लगा कि वे कुर्ला में उस आदमी से मिले थे। इलाके की जानकारी के आधार पर पुलिस ने चौधरी की घेराबंदी की और मामले में पांचवी गिरफ्तारी करने में सफल रही।

Share Now...