Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमनोरंजनसलमान खान की मार्केट प्राइस पर अरबाज ने की बात

सलमान खान की मार्केट प्राइस पर अरबाज ने की बात

अरबाज खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि सलमान खान को होम प्रोडक्शन में काम करने पर ज्यादा पैसे मिलते हैं। सुपरस्टार की मार्केट प्राइस बढ़ा दी जाती है। सेट पर सलमान खान को ट्रीट भी एक स्टार के तौर पर ही किया जाता है। अरबाज खान ने बातचीत के दौरान सलमान खान के साथ प्रोफेशनली काम करने का तरीका बताया। उन्होंने कहा सलमान को घर की मुर्गी दाल बराबर जैसा महसूस नहीं होना चाहिए। सेट पर उन्हें एक सुपरस्टार जैसा सम्मान मिलता है। अरबाज ने आगे बताया कि उन्हें सलमान को हल्के में ना लेने के बारे में वास्तव में सावधान रहना होगा, ताकि उन्हें ऐसा न लगे कि सलमान का फायदा उठाया जा रहा है। उसे यह नहीं सोचना चाहिए कि क्योंकि मैं तुम्हारा भाई हूँ, तुम मुझे समय से पहले बुलाते हो। तुम मुझसे अधिक काम करवाते हो। हम लोग उसके साथ वैसा ही व्यवहार करते हैं, जैसे सेट पर दूसरे लोग उसके साथ करते हैं। वो उसका पेशा है, जिसका मैं सम्मान करता हूँ। वो सेट पर मेरा भाई नहीं है, वो घर पर मेरा भाई है। अरबाज ने साझा किया कि हालांकि मैं सलमान के साथ कुछ लिबर्टी ले सकता हूं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उनकी मांगों को नजरअंदाज कर दूँ। अरबाज बोले मैं उसकी मांगें पूरी ना करके बच नहीं सकता, यह सही भी नहीं है। मुझे लगता है कि हमें सेट पर उस ईमानदारी और प्रोफेशनल तौर तरीके को जारी रखना चाहिए। अरबाज ने कहा कि जहां तक पैसों की बात है तो वे सलमान को ज्यादा ही पे करते हैं, चाहे उस समय उनकी मार्केट प्राइस कुछ भी हो। वास्तव में, ऐसा करने से सलमान की अगली फिल्म के लिए उसकी कीमत बढ़ाने में मदद मिलती है। ‘दबंग’ के दौरान हम लोगों ने सलमान को उनकी मार्केट प्राइस से अधिक भुगतान किया। यही चलन ‘दबंग 2’ में भी जारी रहा। वो बतौर एक्टर इतना कुछ करता है, इसलिए वो इसका हकदार है। ऐसा नहीं है कि यह मेरी जेब से जा रहा है। वह एक सुपरस्टार हैं, इसमें पैसा शामिल है, उन्हें वही मिल रहा है। सलमान हाल ही में ‘टाइगर-3’ में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था। सलमान अब करण जौहर के साथ ‘द बुल’ में दिखाई देंगे।

Share Now...