गोरखपुर(पीएमए)। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 04528/04527 सरहिन्द-सहरसा-अम्बाला कैंट त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन सरहिन्द से 09, 13, 16 एवं 19 नवम्बर, 2023 को तथा सहरसा से 10, 14, 17 एवं 20 नवम्बर, 2023 को 04 फेरों के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
04528 सरहिन्द-सहरसा त्यौहार विषेष गाड़ी 09, 13, 16 एवं 19 नवम्बर, 2023 को सरहिन्द से 11.25 बजे प्रस्थान कर राजपुरा से 11.46 बजे, अम्बाला कैंट से 12.20 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 13.07 बजे, सहारनपुर से 13.40 बजे, मुरादाबाद से 17.45 बजे, बरेली से 20.12 बजे, सीतापुर से 23.55 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 02.45 बजे, गोरखपुर जं0 से 05.35 बजे, सीवान से 07.27 बजे, छपरा से 08.29 बजे, हाजीपुर से 09.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.40 बजे, समस्तीपुर से 11.45 बजे, बरौनी से 12.55 बजे, बेगूसराय से 13.17 बजे, खगड़िया से 14.02 बजे तथा सिमरी बख्तियारपुर से 15.05 बजे छूटकर सहरसा 16.00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04527 सहरसा-अम्बाला कैंट त्यौहार विषेष गाड़ी 10, 14, 17 एवं 20 नवम्बर, 2023 को सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 19.22 बजे, खगड़िया से 20.22 बजे, बेगूसराय से 20.54 बजे, बरौनी से 21.35 बजे, समस्तीपुर से 22.30 बजे, मुजफ्फरपुर से 23.25 बजे, दूसरे दिन हाजीपुर से 00.20 बजे, छपरा से 02.10 बजे, सीवान से 03.02 बजे, गोरखपुर से 05.10 बजे, गोण्डा से 07.45 बजे, सीतापुर से 11.00 बजे, बरेली से 15.22 बजे, मुरादाबाद से 17.20 बजे, सहारनपुर से 20.45 बजे तथा यमुनानगर जगाधरी से 21.22 बजे छूटकर अम्बाला कैंट 22.20 बजे पहुचेगी। इस विषेष गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 09 तथा एस.एल.आर. का 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगेंगे।
नई दिल्ली-पटना के बीच चलेगी गतिशक्ति स्पेशल रेलगाड़ी
नई दिल्ली। आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे नई दिल्ली -पटना के बीच 02246 /02245 गतिशक्ति स्पेशल सुपरफास्ट रेलगाड़ी का संचालन निम्नानुसार करेगी: 02246 नई दिल्ली –पटना जं0 आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 10.11.2023,11.11.2023, 14.11.2023, 15.11.2023,16.11.2023 और 17.11.2023 को नई दिल्ली से रात्रि 11.45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 03.50 बजे पटना जं0 पहुँचेगी । वापसी दिशा में 02245 पटना जं0- नई दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 11.11.2023,12.11.2023, 15.11.2023, 16.11.2023,17.11.2023 और 18.11.2023 को पटना जं0 से सांय 07.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 10.30 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी। इकोनॉमी वातानुकूलित डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज जं0, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।